Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी का धुआंधार जनसभा चल रहा है. बुधवार को AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बादली में एक रैली को संबोधित किया. रैली में भाषण के दौरान अचानक कुछ कांग्रेस लोग कांग्रेस समर्थित नारे लगाने लगे. जिस पर आप संयोजक ने कांग्रेस की जमकर क्लास लगाई. केजरीवाल ने मंच से कहा, “दो चार लोग यहां पर कांग्रेस-कांग्रेस भी कर रहे हैं. पांच फरवरी को झाड़ू के निशान पर ही बटन दबाना. कांग्रेस (Congress) को वोट देकर खराब मत करना.

‘कौन वतन का वफादार ये तय…’, ताहिर हुसैन को एंटीनेशनिलस्ट बोलने वालों पर भड़के ओवैसी, कहा- अब हम खामोश नहीं बैठ सकते

इस दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया, “अंदरखाने कांग्रेस और बीजेपी की सेटिंग हो गई है. दोनों मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों इसलिए मिलकर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं कि दिल्ली की तरक्की करनी है. ये इसलिए मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं कि आम आदमी पार्टी को हरा सकें.”

‘ये ढोंग…’, अरविंद केजरीवाल का हरियाणा के CM पर आरोप, बोले- यमुना का पानी पिया और वहीं थूक दिया

आप संयोजक ने कहा, कांग्रेस को वोट देकर वोट क्यों खराब कर रहे हो अपना? कांग्रेस को तो जीतना नहीं है. वोट काटेगी बस.” उन्होंने आगे कहा “मैं कांग्रेस से ये कहना चाहता हूं कि मुझे आजतक राजनीति नहीं करनी आई, मुझसे बिजली ठीक करवा लो, मुझे गाली गलौज नहीं आती.”

हरियाणा के CM ने आतिशी का चैंलेज किया पूरा: दिल्ली के पल्ला गांव पहुंचकर ‘यमुना’ का पीया ‘पानी’, असम के मुख्यमंत्री और पवन खेड़ा ने कही ये बात

अरविंद केजरीवाल ने भाषण के दौरान कहा, “कांग्रेस वाले कह रहे हैं कि हम सारे वोट बीजेपी को शिफ्ट करवा देंगे. कैसे करवा देंगे. ये आपके गुलाम नहीं हैं जो आप इनका वोट शिफ्ट करवा देंगे.” उन्होंने आगे कहा, “मेरे लिए कोई कांग्रेस नहीं है, कोई बीजेपी नहीं है और आम आदमी पार्टी नही है, मेरे लिए सभी बराबर हैं. सभी 2 करोड़ लोग मेरे लिए बराबर हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m