Delhi Assembly Election 2025: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) दिल्ली में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. रविवार को उन्होंने संगम विहार में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने BJP और कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि इस बार भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. चुनावी सभा में CM भगवंत मान ने कहा, AAP की लोकप्रियता से BJP बौखलाई हुई है और कांग्रेस बुजुर्ग मरीज की तरह हो गई है. दिल्ली में कांग्रेस खत्म होने की कगार पर है.
‘गुंडागर्दी के कारण वोट…’, अरविंद केजरीवाल का दावा, कहा- सर्वे वाली कुछ एजेंसी…
दिल्ली चुनाव में पंजाब के मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे है. रविवार को उन्होनें संगम विहार में जनसभा को संबोधित किया. आप नेता ने जन सैलाब को संबोधित करते हुए बीजेपी और कांग्रेस को जमकर आड़े हाथो लिया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर चुनाव में पैसा बांटने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि 5 फरवरी को दिल्ली की जनता बीजेपी को जवाब देगी. 8 फरवरी को साफ हो जाएगा कि दिल्ली में फिर से केजरीवाल सरकार बनाने जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “बीजेपी के पास बहुत पैसा है. चुनाव में पैसा बांटने बीजेपी नेता आएंगे. इसलिए मना मत करना. पैसा ले लेना और धीरे से हां कह देना. 5 फरवरी को वो ईवीएम में झाड़ू का बटन दबाकर असली हां कहना. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का जनाधार खत्म हो गया है. कांग्रेस को सेवा की जरूरत है. डॉक्टर के पास भी कांग्रेस की बीमारी का इलाज नहीं है. भगवंत मान ने कहा, “दिल्ली में कांग्रेस का एक भी सांसद नहीं है. इसलिए बजट पर होने वाली बहस में कांग्रेस का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं होगा.
बीजेपी के साथ कांग्रेस पर बोला हमला
सीएम भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है. कांग्रेस पूरी तरह हाशिए पर चली गई है. कांग्रेस का पिछले विधानसभा चुनाव में भी सूपड़ा साफ हो गया था. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस और बीजेपी की क्या प्रतिक्रिया होती है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक