Jangpura Vidhan Sabha Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। इस बीच बीजेपी के पक्ष में पहला नतीजा सामने आया है। इस बीच आम आदमी पार्टी को पहला झटका लगा है। दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा सीट से AAP प्रत्याशी व पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को हार मिली है। बीजेपी के तरविंदर सिंह ने मनीष सिसोदिया को पटखनी दी है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में जंगपुरा सीट से आम आदमी पार्टी ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को चुनावी मैदान में उतारा था। कांग्रेस ने फरहाद सूरी और भारतीय जनता पार्टी ने तरविंदर सिंह मारवाह पर भरोसा जताया। तरविंदर सिंह बीजेपी के भरोसा पर पूरी तरह खरे उतरे। उन्होंने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मनीष सिसोदिया को पटखनी दी है। तरविंदर सिंह ने मनीष सिसोदिया को करीब 600 वोटों से हराया है।

जंगपुरा सीट उम्‍मीदवार (Jangpura seat candidate)

  • आप के मनीष सिसोदिया (AAP Manish Sisodia)
  • बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह (BJP Tarvinder Singh Marwah)
  • कांग्रेस के फरहाद सुरी (INC Farhad Suri)

7 चुनाव लड़े, 4 में मिली जीत

तरविंदर सिंह मारवाह तीन बार के विधायक रह चुके है। उन्होंने इस सीट से सातवां चुनाव लड़ा और जीत हासिल कर चौथी बार विधायक चुने गए। इससे पहले उन्होंने 1998 से लेकर 2020 तक 6 चुनाव कांग्रेस की टिकट पर लड़े थे। जिसमें उन्होंने 1998, 2003 और 2008 में क्रमश: 51.47%, 68.88% और 57% वोट हासिल कर दिल्ली विधानसभा पहुंचे। इसके बाद 2013 के चुनाव में दूसरे, जबकि  2015 और 2020 के चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे।