नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए सुबह से मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों की बात की जाए, तो एक बार फिर आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली में बाजी मारती दिखाई दे रही है. क्योंकि आम आदमी पार्टी अभी तक के रुझानों में 51 सीटों के पार पहुंच गई है, तो वहीं भाजपा 19 के आंकड़े को छू लिया है. जबकि बात करें कांग्रेस की, तो कांग्रेस ने अपना खाता तक नहीं खोला है.
देखिए विधानसभा बार रुझान
- नई दिल्ली- 10 में से आप 9, बीजेपी 1 औऱ कांग्रेस 0
- साउथ दिल्ली – 10 में से आप 6, बीजेपी 4 और कांग्रेस 0
- चांदनी चौक- 10 में से आप 7, बीजेपी 3 और कांग्रेस 0
- नॉर्थ ईस्ट दिल्ली- 10 में से आप 6, बीजेपी 4 और कांग्रेस 0
- ईस्ट दिल्ली- 10 में से आप 8, बीजेपी 2 और कांग्रेस 0
- नॉर्थ वेस्ट दिल्ली- 10 में से आप 8, बीजेपी 2 और कांग्रेस 0
- वेस्ट दिल्ली- 10 में से आप 7, बीजेपी 3 औऱ कांग्रेस 0. यह रुझान 10 बजे तक का है.
कौन आगे – कौन पीछे ?
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल करीब दो हजार सीटों से आगे चल रहे हैं. वहीं करावलनगर विधानसभा सीट से कपिल मिश्रा 100 सीटों से आगे चल रहे हैं. शुरूआती रुझानों में आम आदमी पार्टी की सीटें घट रही हैं और बीजेपी की सीटें बढ़ रही हैं. कई जगहों पर बीजपी -आप में कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है.
हरीनगर सीट से तेजिंद्रपाल सिंह बग्गा आगे चल रहे हैं. मटियामहल से आप के शोएब इकबाल आगे चल रहे हैं. राजेंद्र नगर से आप के राघव चडढ़ा आगे हैं. नजफगड़ से आप के कैलाश गहलोत पीछे चल रहे हैं. करावल नगर से बीजेपी के मोहन बिष्ट आगे चल रहे हैं. रोहिणी से बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता भी आगे हैं. तुगलकाबाद में भाजपा अभी 76 वोटों से आगे चल रही है. मुंडका विधानसभा सीट से भी भाजपा के मास्टर आजाद आगे हैं. बल्लीमारान सीट पर बीजेपी आगे है. बवाना सीट पर भी बीजेपी आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस की अल्का लांबा और आप की आतिशी पीछे चल रही हैं.