कांग्रेस नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार संदीप दीक्षित(Sandeep Dikshit) ने शुक्रवार को  आम आदमी पार्टी (AAP) के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली पर 15 साल शासन करने वाली शीला दीक्षित और कांग्रेस पार्टी ने हर परीक्षा में पवित्र निकली हैं. आप शीला दीक्षित को जो हथकड़ी पहनाना चाहते थे, वह आपको खुद पहननी पड़ी है; आगामी 5 फरवरी को होने वाले चुनाव में BJP के प्रवेश वर्मा और “AAP” के अरविंद केजरीवाल से मुकाबला होगा.

महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहा ‘गुइलेन-बैरे सिंड्रोम’, अब तक 4 लोगों की मौत, कुल मामले 140

शुक्रवार को संदीप दीक्षित ने आरोप लगाया कि ‘आप’ सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुली बहस की चुनौती नहीं स्वीकार की क्योंकि उनमें दिल्ली से जुड़े सवालों का जवाब देने की हिम्मत नहीं है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल की जमानत आज ही नई दिल्ली में जब्त कर ली गई. दीक्षित ने केजरीवाल को शुक्रवार दोपहर 2 बजे जंतर-मंतर पर बहस करने की चुनौती दी, जिसके लिए उन्होंने एक मंच भी बनाया था.

संदीप दीक्षित ने कहा कि तय समय से 45 मिनट तक इंतजार करने के बावजूद केजरीवाल नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि आपने आज नहीं आकर, सवालों का जवाब देने की हिम्मत नहीं दिखाई और कहा कि आपकी जमानत अभी जब्त कर ली गई है, आप चुनाव में देखेंगे क्या होता है.

Budget 2025 Live: आम बजट का काउंटडाउन शुरू, कुछ ही देर में होगा पेश, यहां देख सकेंगे लाइव

संदीप दीक्षित ने कहा, ” इस दिल्ली में 15 साल जिसने राज किया है, वो मेरी मां थीं, पर वो दिल्ली की भी मां थीं. आज दिल्ली का नागरिक यह सवाल भी पूछता है कि तुम जो साढ़े तीन सौ पेज लेकर घूमा करते थे, तुम कहते थे कि शीला दीक्षित जी के खिलाफ मेरे पास सबूत हैं. 10साल में वो सबूत कहां गए. केजरीवाल जी 10 साल से इंतजार कर रहा हूं. उस हथकड़ी को जो आप शीला जी को लगाना चाहते थे, दुर्भाग्य से आज आपको खुद पहनना पड़ा है. याद रखिए, आप भगवान, अल्लाह, गुरु को मानो कि उसकी लाठी में जो दम है, वह किसी और की लाठी में नहीं है. आज आपने घर-घर शराब बांटकर कुछ गलत किया तो उसके कर्मों का आप भुगतान करेंगे. दस साल में हमने भी उस अग्निपरीक्षा का सामना किया है, जैसा कि सीता माता ने आग में जाकर किया था. उस अग्निपरीक्षा में कांग्रेस, शीला जी और सोनिया गांधी इतनी पवित्र निकली हैं कि शायद भारत का कोई और नेता नहीं होगा. अरविंद केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी के पास सब कुछ है, बस एक शब्द निकाल लेते. हिम्मत है तो एक शब्द निकाल लेते; आज आपके पास अपने झूठ के सिवाय कुछ नहीं है. दिल्ली का नागरिक होकर मुझे निराशा होती है कि आपके पास एक साधारण आदमी के सवाल का जवाब देने की भी हिम्मत नहीं है.

यमुना सफाई के मुद्दे पर भी संदीप दीक्षित ने केजरीवाल को घेरा. उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित सरकार ने यमुना को स्वच्छ बनाने के लिए 30 प्लांट लगाए थे, लेकिन पिछले 10 वर्षों में केजरीवाल सरकार ने सिर्फ पुराने प्लांटों की हालत बदतर की, बल्कि नए भी नहीं बनाए. उनका कहना था कि 2013 में कांग्रेस सरकार ने झुग्गीवासियों को 70,000 मकान बनाए थे, लेकिन नरेला में ये मकान आज भी खंडहर हैं. उन्होंने सवाल किया कि आपकी सरकार ने पिछले दस वर्षों में कितने मकान बनाए?

दिल्ली की परिवहन व्यवस्था पर चर्चा करते हुए, उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने नई बसें खरीदने का दावा किया था, लेकिन सरकारी फाइलें बताती हैं कि एक भी बस नहीं खरीदी गई थी. उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की कि जब कोई आप नेताओं से वोट मांगने आए, तो उनसे इन सवालों का जवाब जरूर पूछें.