
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Voting: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) के लिए वोटिंग की प्रक्रिया जारी है। राजधानी में कहीं पैसे (Money) बांटने तो कहीं बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग (Fake Voting) का आरोप है। मतदान के बीच दिल्ली का चुनावी दंगल जंग का अखाड़ा बन गया। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने कुछ सीटों पर अव्यवस्था और गड़बड़ी का आरोप लगाया है।
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ जो कि शाम 6 बजे तक चलेगा। वोटिंग के बीच छोटे से लेकर बड़े राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है तो वहीं आप ने भारतीय जनता पार्टी पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें: Delhi Chunav 2025: नई दिल्ली सीट पर क्या हुआ कि भड़क उठे केजरीवाल, कहा- ये तो हद हो गई…
आम आदमी पार्टी पर BJP ने लगाए ये आरोप
सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और आप कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। बीजेपी उम्मीदवार अनिल गौर ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी वाले यहां बाहर से महिलाएं लाए, जिन्होंने फर्जी वोट डाले हैं। उनका आरोप है कि बुर्के और मास्क की आड़ में महिलाओं ने फर्जी वोटिंग की। वहीं स्थानीय महिलाओं का दावा है कि उनके वोट पहले ही डाल दिए गए, जबकि उनकी उंगली पर स्याही नहीं लगी है।
नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा का आरोप है कि बीआर कैंप, तुगलक रोड पर आम आदमी पार्टी ने पैसे देकर गुंडे रखे हुए हैं, जो स्थानीय लोगों को धमका रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से इसका संज्ञान लेने की मांग की थी। इस पर पुलिस ने बताया कि इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है। वहीं कालकाजी सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी पर बड़ा आरोप लगाया हैं। रमेश बिधूड़ी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री आतिशी ने खुद लोगों को पैसे बांटे हैं। उन्होंने कहा था कि आतिशी को बूथ पर एजेंट नहीं मिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Delhi Exit Poll 2025: दिल्ली चुनाव का एग्जिट पोल कब, कहां और कैसे देखें ? यहां जानिए पूरी डिटेल
AAP ने लगाए ये आरोप
ग्रेटर कैलाश से AAP विधायक और प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज ने पुलिस पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ के 200 मीटर पहले ही पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी, जिससे लोगों को मतदान केंद्र तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। इससे बुजुर्गों और महिलाओं को दिक्कत हो रही है। यह पुलिस की गलत नीति है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बाधा डालने जैसा है। सौरभ ने कहा कि उन्होंने रात 11.00 बजे पुलिस उनके निजी आवास पर आ गई, जो कानूनी तौर पर गलत है। उन्होंने पूछा कि आखिर चुनाव के समय पुलिस इस तरह का दबाव क्यों बना रही है ?
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि बीजेपी से जुड़े लोग मतदाताओं की उंगली पर स्याही लगा रहे हैं। हालांकि पुलिस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। वहीं जंगपुरा विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है। उनका कहना था कि जंगपुरा सीट पर भाजपा के बूथ के साथ वाली बिल्डिंग में मतदाताओं को पैसे दिए जा रहे हैं। उन्होंने यह दावा भी किया था कि यह सब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग की निगरानी में हुआ है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक