lok sabha Election Results 2024:दिल्‍ली की 7 लोकसभा सीटों पर काउंटिंग जारी है और और अब तक के रुझानों में बीजेपी 4 सीटों और इंडिया गठबंधन 3 सीट पर आगे चल रही है. दिल्‍ली में इंडिया गठबंधन बीजेपी को कड़ी टक्‍कर देता नजर आ रहा है. दक्षिण दिल्‍ली लोकसभा सीट पर आप के सहीराम आगे चल रहे हैं. उनके सामने बीजेपी के रामबीर सिंह बिधूड़ी हैं. निर्वाचन आयोग ने मतगणना के मद्देनजर रक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं.

दिल्ली की सात लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप)-कांग्रेस गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला था. ‘आप’ और कांग्रेस ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल हैं और दोनों दल दिल्ली में पहली बार गठबंधन करके चुनाव लड़ रहे थे. इसके तहत ‘आप’ ने चार और कांग्रेस ने तीन सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

Delhi Election Results 2024 Live Updates: दिल्ली में लगातार बदल रहे रुझान

    ईस्ट दिल्ली  – बीजेपी  6438 से आगे

    न्यू दिल्ली – बीजेपी 1509 से आगे

    ईस्ट दिल्ली – बीजेपी 10141 से आगे

    वेस्ट दिल्ली –  बीजेपी 12751 से आगे

    साउथ दिल्ली – बीजेपी 6424 से आगे

    नॉर्थ वेस्ट – बीजेपी  12320 से आगे

दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट पर 5 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. यहां भाजपा के रामवीर सिंह बिधूड़ी  ‘आप’ उम्मीदवार सहीराम पहलवान से 4227 वोटों से आगे चल रहे हैं. अब तक हुई मतगणना में भाजपा को 25603 और ‘आप’ को 21376 वोट मिले हैं.

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर भाजपा के योगेंद्र चंदोलिया कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज से 7736 वोटों से आगे चल रहे हैं. अब तक हुई मतगणना में भाजपा को 20057 और कांग्रेस को 12321 वोट मिले हैं, जबकि नोटा को 256 वोट मिले हैं.

नई दिल्ली लोकसभा सीट पर शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार सोमनाथ भारती आगे चल रहे हैं. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज को पीछे छोड़ दिया है. बांसुरी स्वराज मतगणना स्थल पर पहुंच गई हैं. उन्होंने अभी इस पर किसी तरह की टिप्पणी करने से मना किया है.