Delhi Encounter: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक हाई-प्रोफाइल मुठभेड़ में 2 कुख्यात अपराधी सुनील उर्फ सुभाष और मनीष उर्फ मोगली को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ ही पुलिस ने हत्या-डकैती समेत 50 से ज्यादा केस सुलझाने का दावा किया है। डीसीपी साउथ सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक दोनों क्रिमिनल अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हत्या, हत्या की कोशिश, पुलिस से मुठभेड़, डकैती, छिनैती और अवैध हथियार जैसे 50 से ज्यादा संगीन मामलों में शामिल थे। पुलिस अब इनके नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है।

पाकिस्तान ने भारत पर जीत का किया ऐलान, पीएम शहबाज शरीफ ने जीत की खुशी में ‘यौम-ए-तशक्कुर’ मनाने की घोषणा की, बोले- अल्लाह और सेना का शुक्रिया अदा करेंगे

दरअसल, दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच 8 से 9 मई 2025 की दरम्यानी रात मुठभेड़ हुई थी। कार्रवाई में सुनील के बाएं पैर में गोली लगी थी। वहीं मनीष को पुलिस ने सुरक्षित दबोचा था। पुलिस ने इनके पास से दो 7.65 एमएम पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, तीन खाली कारतूस, एक चोरी की होंडा सीबी हॉर्नेट बाइक और नकली नंबर प्लेट बरामद की।

सीजफायर ऐलान के बाद पाकिस्तान में जश्न का माहौल, पाकिस्तानियों ने सड़कों पर निकलकर पटाखे फोड़े और डांस किया, देखें वीडियो

कार्रवाई की जानकारी देते हुए डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि इस ऑपरेशन को आरके पुरम थाने की एक विशेष टीम ने अंजाम दिया था।  डीसीपी के अनुसार 8 मई की रात करीब 1:10 बजे राव तुला राम मार्ग पर गश्त के दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को फुटपाथ पर बैठे देखा गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने हवा में दो राउंड फायर किए। आत्मरक्षा में गोली चलाई जिसमें सुनील घायल हो गया. मनीष को मौके पर ही पकड़ लिया।

‘जीत की दहलीज पर जाकर भारत ने अपनी हार चुनी’, पाकिस्तान के साथ सीजफायर के फैसले पर एक्सपर्ट ने उठाए सवाल, बोले- आज भी भारत ने इतिहास से कुछ नहीं सीखा

नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस 

इस मामले में आरके पुरम थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 197/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ में दोनों ने कई बड़े खुलासे किए हैं। डीसीपी चौधरी ने बताया कि सुनील और मनीष ने 4 मई 2025 को विवेकानंद मार्ग, आरके पुरम में एक व्यक्ति से सोने की चेन छीनी थी। इसके अलावा, पिछले एक महीने में दिल्ली के कई थानों में दर्ज छिनैती और चोरी की दर्जनों वारदातों में भी इनका हाथ था। इनके खिलाफ आरके पुरम, मुखर्जी नगर और अन्य थानों में कई मामले सुलझाए गए हैं। मनीष, जो भारत नगर थाने का एक्टिव बैड कैरेक्टर है, 26 से ज्यादा मामलों में शामिल है। वह शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। पांचवीं कक्षा के बाद अपराध की दुनिया में कूद पड़ा था।

Don Ramesh Ninama: ‘हरिया गैंग’ का फरार डॉन रमेश निनामा दिल्ली में गिरफ्तार, 6 राज्यों की पुलिस को थी तलाश

दूसरी ओर सुनील ने 6 साल की उम्र में माता-पिता खो दिए और 24 से ज्यादा संगीन मामलों में शामिल रहा है। 2012 में उसे 4105 दिन की सजा और 10,500 रुपये का जुर्माना भी हो चुका है। डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि इस गिरफ्तारी से न केवल कई लंबित मामले सुलझे हैं बल्कि दिल्लीवासियों में सुरक्षा की भावना भी बढ़ी है।

Operation Sindoor Video: आसमान से बरसते गोले, तबाह और मलबे में तब्दील होते आतंकी संगठन, देखें भारत ने पाकिस्तान में कैसे की Air Strike

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m