Delhi Encounter: इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आई है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पंजाबी बाग (Punjabi Bagh) में दो बदमाशों का एनकाउंटर (Encounter of two miscreants) किया है। दोनों बदमाशों को गोली लगी है। घायल अवस्था में दोनों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों बदमाश दिल्ली और मध्य प्रदेश में मिलकर कुल 80 अपराधिक घटनाओं में शामिल थे। दोनों के खिलाफ छिनैती और लूट के कई केस दर्ज हैं।  दोनों बदमाशों की पहचान रिंकू और रोहित के रूप में हुई है।

10 सेकंड में 179 की मौत… साउथ कोरिया में रनवे पर आग के गोले में तब्दील हुआ विमान, सिर्फ 2 जिंदा बच पाए, सामने आई बड़ी वजह, देखें खौफनाक VIDEO

पुलिस ने यह कार्रवाई रविवार के सुबह के समय की है। मुखबिर से दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ और AATS यूनिट को इनपुट मिला था कि दो वांटेड अपराधी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके से जाने वाले हैं।

Train Stunt Viral Video: चलती ट्रेन की छत पर स्टंट करना युवक को पड़ा महंगा, करंट की चपेट में ऐसा आया कि सूख गया शरीर का सारा खून, लोगों की कांप उठी रूह

इसके बाद दिल्ली पुलिस ने सुबह लगभग 4.30 बजे आसपास के इलाके में जाल बिछाया और बदमाश इस जाल में फंस गए। पंजाबी बाग के मादीपुर इलाके में पुलिस ने दो संदिग्धों की पहचान की और उन्हें रुकने के लिए कहा। बदमाशों ने बात नहीं मानी और पुलिस टीम पर ही फायरिंग कर दी।

Mann Ki Baat: ‘गंगा की अविरल धारा, ना बंटे समाज हमारा…’, मन की बात में पीएम मोदी ने महाकुंभ का जिक्र करते हुए एकता का दिया संदेश, बस्तर ओलंपिक की भी तरीफ की

दूसरी तरफ से जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी कई राउंड फायर किए। इसमें चलाई गई दो गोलियां बदमाशों के पैरों में जा लगीं। इससे वे घायल हो गए और दिल्ली पुलिस ने उन्हें पिस्टल समेत गिरफ्तार कर लिया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। दिल्ली पुलिस इन बदमाशों से पूछताछ कर इनके गिरोह का पता लगाएगी। 

Afghanistan-Pakistan War: अफगानिस्तान-पाकिस्तान में युद्ध शुरू, तालिबान आर्मी ने एयरस्ट्राइक का दिया जवाब, PAK के 19 सैनिकों को मार गिराया

बदमाशों की पहचान और अपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान रोहित कपूर और रिंकू के रूप में हुई है। रोहित द्वारका का निवासी है, जबकि रिंकू पश्चिमी दिल्ली के ख्याला का रहने वाला है। दोनों पर कुल 80 अपराधिक घटनाओं का आरोप है, जिनमें अधिकांश लूट के मामले शामिल हैं। यह गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

RJ Simran Singh: मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे से लटका मिला शव, लोग कहते थे ‘जम्मू की धड़कन’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m