दिसंबर की शुरुआत के साथ ही राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। सोमवार को कई इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक नीचे रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। उधर, जहरीली हवा ने भी हालात बिगाड़े हुए हैं। अनुमान है कि अगले चार दिनों तक दिल्ली को दमघोंटू हवा से राहत मिलने की संभावना नहीं है।

दिल्ली में इस बार नवंबर का महीना भी सामान्य से ज्यादा ठंडा रहा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हुई शुरुआती बर्फबारी और उसके बाद उसी दिशा से बहने वाली ठंडी हवाओं ने दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में तापमान गिरा दिया। नवंबर के बाद अब दिसंबर में भी ठंड का रुख बरकरार है।

4 दिनों तक दमघोंटू हवा से राहत के आसार नहीं

हवा की रफ्तार कम होते ही दिल्ली का प्रदूषण स्तर एक बार फिर ‘अति खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सोमवार को राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 रहा। अनुमान है कि अगले तीन से चार दिनों तक दिल्लीवासियों को प्रदूषित हवा से राहत मिलने की संभावना नहीं है।

राजधानी में इस बार मानसून के दौरान सामान्य से अधिक बारिश हुई थी, जिसके कारण जून से सितंबर तक वायु गुणवत्ता काफी बेहतर बनी रही। हालांकि, 14 अक्टूबर के बाद से हालात बिगड़ने लगे और लोगों को लगातार प्रदूषित हवा का सामना करना पड़ रहा है। बीते दो दिनों में हवा की रफ्तार बढ़ने से हल्का सुधार जरूर देखने को मिला था और वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई थी, लेकिन सोमवार को प्रदूषण स्तर फिर बढ़ गया और हवा दोबारा ‘अति खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 304 रहा। दोपहर दो बजे दिल्ली-एनसीआर की हवा में पीएम 10 का स्तर 259 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पीएम 2.5 का स्तर 140 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रिकॉर्ड किया गया।

400 के पार दिल्ली का AQI

दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार को वायु गुणवत्ता बेहद खराब रही। बवाना सबसे प्रदूषित क्षेत्र के रूप में दर्ज किया गया, जहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 447 रहा, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। वजीरपुर डिपो में AQI 412 रिकॉर्ड किया गया, जबकि आनंद विहार में वायु गुणवत्ता और भी खराब रही और यहां AQI 455 दर्ज किया गया। राजधानी के कई इलाकों में अब भी AQI 400 के आसपास बना हुआ है।

बीते 8 सालों में इस साल सबसे कम रहा प्रदूषण

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में इस वर्ष वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है। जनवरी 2025 से नवंबर 2025 के बीच राजधानी का औसत AQI पिछले आठ वर्षों में सबसे कम रहा है—यदि 2020 के लॉकडाउन वर्ष को छोड़ दिया जाए।

उधर, मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को सफदरजंग में अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 5.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पालम में अधिकतम तापमान 22.6 और न्यूनतम 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। लोदी रोड पर अधिकतम तापमान 24.4 और न्यूनतम 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि आर्यनगर में अधिकतम 25 और न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक