दिल्ली/पणजी. नॉर्थ गोवा के फेमस अंजुना बीच पर दिल्ली से एक परिवार पर कथित तौर पर हमला करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस पर कहा है कि राज्य में ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, खासकर जहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं.
गोवा पुलिस के मुताबिक 47 वर्षीय जतिन शर्मा ने पांच मार्च को हमले की शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित ने कहा कि अंजुना तट स्थित स्पाजियो लीजर रिसॉर्ट के बाहर एक गिरोह ने उन पर बेल्ट, बेसबॉल बल्ले और चाकू से हमला किया.
होटलकर्मी ने दोस्तों के साथ वारदात की जतिन शर्मा ने बताया कि उन्होंने होटल कर्मचारियों के साथ समस्या की सूचना होटल मैनेजर को दी. मैनेजर ने कर्मचारियों को फटकार लगाई. इसके बाद कर्मचारी अपने कुछ दोस्तों के साथ होटल के पास पहुंचे. रिसॉर्ट के बाहर उनके परिवार पर हमला कर दिया.