दिल्ली। केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन अब उग्र होते जा रहा है. दिल्ली के अंदर प्रवेश करने कोशिश में जुटे किसानों ने आज यूपी बार्डर में कुछ बैरिकेड्स गिरा दिए. किसानों ने बैरिकेड्स गिराकर यह चेतावनी दी है कि वे किसी भी सूरत में पीछे नहीं हटेंगे. उनका आंदोलन जारी रहेगा. उन्हें रोकने की कोशिश की गई, तो वे इसी तरह से तमाम बाधाओं को पार कर दिल्ली के अंदर प्रवेश करेंगे.

दअरसल कल मोदी सरकार के मंत्रियों के साथ हुई किसानों संगठनों की बैठक में कोई सहमति नहीं बन पाई. किसान नेताओं ने केंद्र सरकार से यह साफ कह दिया है कि जब तक कानून को रद्द नहीं किया जाएगा, उनका आंदोलन चलते रहेगा. वह सरकार के किसी भी दमनकारी रवैय्ये से डरने वाले नहीं है.

वहीं किसानों के आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली के अंदर प्रवेश करने वाले कई मार्ग पर भी ट्रैफिक की आवाजाही को बंद कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी है.

बता दें कि केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज सातवां दिन है. पंजाब, हरियाण, राजस्थान और उत्तरप्रदेश से बड़ी संख्या में रोजाना किसान दिल्ली की सीमा पर इक्कठा हो रहे हैं.

देखिए वीडियो