Delhi Fire News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बवाना (Bawana) के औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) में प्लास्टिक फाइल बनाने वाली एक फैक्ट्री (Plastic Factory) में भीषण आग लग गई। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। वहीं सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।

सोमवार की सुबह दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में हादसा हो गया। जहां प्लास्टिक फाइल बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। घटना के बाद हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर दमकल की 16 गाड़ियां पहुंची हुई है, दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुटे हुए है। खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। आग कैसे लगी इसका कारण फिलहाल अज्ञात है।

ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव प्रचार के अंतिम दिन BJP का बड़ा दांव, तालकटोरा स्टेडियम को लेकर किया ये ऐलान

यह खबर अभी आई है। इसे सबसे पहले आप लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं। इस न्यूज से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के चुनावी दंगल में उतरे LJP अध्यक्ष, चिराग पासवान के दावे से सियासी हलचल तेज