Delhi Fire Video: दिल्ली पुलिस के मालखाने (Delhi Police storehouse) में भीषण आग लगने से 400 से अधिक वाहन जलकर खाक हो गया है। दिल्ली के नेहरू प्लेस (Nehru Place) स्थित पुलिस मालखाने में गुरुवार दोपहर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया। आग ने अपनी जद में 400 से अधिक वाहनों को ले लिय़ा। ये वाहन ट्रैफिक पुलिस द्वारा जब्त किए गए थे। घटना के समय 2,667 जब्त वाहन यार्ड में थे। दिल्ली पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। वहीं आग के पीछे साजिश की भी आशंका व्यक्त की है।

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से अमेरिकी बाजार की लगी लंका, 2 लाख करोड़ डॉलर डूबे, एपल-नाइकी के शेयर 15% तक टूटे, मंदी की आहट से कांपा ‘अंकल सैम’

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी के मुताबिक दिल्ली अग्निशमन सेवा को अपराह्न करीब दो बजे नेहरू प्लेस स्थित पुलिस मालखाने में आग लगने की सूचना मिली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दूर से धुएं का घना गुबार दिखाई दे रहा था और आग ने तेजी से वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया।

Waqf Bill: राज्यसभा से भी पास हुआ वक्फ संशोधन विधेयक, पक्ष में 128 तो विपक्ष में पड़े 95 वोट, अब राष्ट्रपति की सहमति के बाद कानून बनेगा

शुरू में दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) ने कहा था कि मालखाने में खुले क्षेत्र में रखे दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों सहित लगभग 50 वाहनों में आग लगी है।

संसद में संजय राउत ने गुस्से से हुए लाल, चुटकी बजाते और चीखते हुए बोले- ऐ… कौन बोल रहा है बाला साहेब ठाकरे, जानें उद्धव के सांसद को क्यों खोया आपा?

दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि आग में 400 से अधिक वाहन जल गए है। बयान में कहा गया, ‘‘घटना के समय 2,667 जब्त वाहन यार्ड में खड़े थे। करीब 400 वाहन जलकर खाक हो गए. आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चला है।

जिस जमीन पर हाथ रख दिया, वह उनकी हो गई…’, सांसद राधा मोहन दास ने फिल्मी गुंडों से की वक्फ बोर्ड की तुलना, जमकर मचा बवाल, देखें वीडियो

मुआवजे का दावा नहीं कर सकते वाहन मालिक 

दिल्ली पुलिस के अनुसार यह मालखाना दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का है. इसमें ट्रैफिक पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में जब्त की गई दोपहिया और चारपहिया गाड़ियां रखे गए थे। दिल्ली पुलिस के मालखाने में आग लगते ही आसमान में धुएं का गुबार फैल गया। आग इतनी भीषण लगी थी कि इसने तेजी से कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। दिल्ली पुलिस जली हुई गाड़ियों के मामले में कोई मुआवजा नहीं देने का प्रावधान है। केवल बीमा राशि का ही दावा किया जा सकेगा।

‘दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट है..,’ फेमस महिला बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति पर सनसनीखेज दावा, विवाद में आया नया मोड़

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m