Delhi Firing Video: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौंसले बुलंद है। दिल्ली के सीमापुरी इलाके में एक क्लब के बाहर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना को चार बदमाशों ने अंजाम दिया। बदमाशों ने पहले बाउंसरों को घुटनों पर बैठाया और फिर हवाई फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में दिल्ली पुलिस ( Delhi police) ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस वारदात का CCTV फुटेज भी सामने आया है। फायरिंग का मकसद केवल क्लब मालिक को धमकाना और रंगदारी वसूल करना था।
बीते 5 सितंबर (2024) को एक क्लब के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि पहले हथियारों से लैश चार बदमाश KAANCH नाम के क्लब में आते हैं।
AAP नेता सोमनाथ भारती ने अपनी ही पार्टी का खुलकर किया विरोध- Somnath Bharti
इसके बाद बदमाश क्लब के बाहर तैनात एक महिला बाउंसर समेत तीन बाउंसरों को घुटनों पर बैठने के लिए धमकाते हैं। इसके बाद महिला बाउंसर के सिर पर पिस्टल रखकर दो पुरुष बाउंसरों को जमीन पर बैठाते हैं और फिर क्लब के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हैं। फायरिंग हवा में की गई थी इसलिए गोली किसी को नहीं लगी।
जानकारी के मुताबिक, इस फायरिंग का मकसद केवल क्लब मालिक को धमकाना और रंगदारी वसूल करना था। गुरुवार देर रात कार सवार 4 शूटरों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। शूटरों ने क्लब पर एक दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाई। मामला रंगदारी न देने को लेकर लग रहा है। फिलहाल पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें