अमृतसर. नए साल के पहले महीने के पंद्रह दिन बीतने के बाद भी देश के नार्थ हिस्से में धुंध के चलते विमान सेवा प्रभावित हो रही है. रविवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट का मौसम ठीक नहीं होने के चलते अमृतसर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी हुई.

इंडिगो एयरलाइन की सुबह साढ़े सात बजे जाने वाली फ्लाइट सवा पांच घंटे देरी से अमृतसर एयरपोर्ट से रवाना हुई. इसके चलते करीब 15 यात्री दिल्ली से आगे हीथ्रो तक जाने वाली फ्लाइट नहीं ले सके. इस कारण यात्रियों ने हंगामा कर रोष जाहिर किया.

यात्रियों ने बताया कि इसके कुछ समय बाद ही एयरलाइन कंपनी के कर्मियों ने बताया कि अब यह सुबह 9.30 बजे दिल्ली जाएगी. यह सुनते ही वहां बैठे कुछ यात्रियों के होश उड़ गए, क्योंकि उन्होंने दिल्ली से दोपहर 12.30 बजे हीथ्रो के लिए फ्लाइट लेनी थी. यह जानकारी एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके सेठ के पास पहुंची तो उन्होंने एयरलाइन के अधिकारियों के साथ बात की.

वीके सेठ ने बताया कि इंडिगो एयरलाइन और उन्होंने (एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया) ने दिल्ली में वर्जिन एटलांटिक को ईमेल किया. ताकि उक्त फ्लाइट से दिल्ली पहुंचने वाले यात्रियों की कुछ मदद हो सके.