Delhi Gang War: दिल्ली में राजेश बवानिया और नवीन बाली गैंग के बीच चल रहे खूनी संघर्ष के बीच पुलिस ने बड़ी साजिश नाकाम कर दी है। बाहरी दिल्ली में होटल से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है। जब्त हथियारों में पिस्तौल, कट्टा और कारतूसों का जखीरा है।
बता दें कि दिल्ली का अंडरवर्ल्ड पिछले कई सालों से खून से सराबोर है। यहां दो बड़े गुट राजेश बवानिया गैंग और नवीन बाली गैंग की दुश्मनी लगातार मौत का खेल खेल रही है।
पहले अजय उर्फ बहादुर की हत्या ने राजधानी को दहला दिया। फिर धर्मवीर उर्फ बिल्लू की गोली मारकर हत्या ने इस रंजिश को और गहरा कर दिया। इसका बदला लेने के लिए जेल में बैठे नवीन बाली ने एक नई साजिश रची थी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने समय रहते उस साजिश को नाकाम कर दिया है।
आउटर-नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी हरेश्वर वी. स्वामी के मुताबिक उत्तरी बाहरी जिले में विशेष चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान बवाना पुलिस की नजर एक संदिग्ध बाइक पर पड़ी. जो एक ओयो होटल के बाहर लंबे समय से खड़ी थी। शक के बिना पर हेड कांस्टेबल हरीश ने जब गहराई से जांच की, तो ओयो होटल के एक कमरे से तीन युवक पकड़े गए। उनके पास से पिस्तौल, कट्टा और कारतूसों का जखीरा मिला।
विदेश से हुई थी साजिश की फंडिंग
डीसीपी ने बताया कि, पुलिस जांच में सामने आया कि, तीनों युवकों, जिनकी पहचान, दिल्ली के अंजार आलम (20), रितिक (20) और पंजाब के राजेश उर्फ सरदार (28) के रूप में हुई, ने 11 अगस्त से होटल में डेरा डाल रखा था. रितिक को रेकी का जिम्मा दिया गया था, जबकि अंजार और राजेश हत्या को अंजाम देने वाले थे। वहीं, विदेश में छिपे गैंग लीडर हिमांशु भाऊ ने अंजार को 70,000 रुपये की रकम भेजकर हथियार और तैयारी करवाई थी। मोबाइल चैट्स से साफ हुआ कि तीनों लगातार व्हाट्सएप पर अपने “बॉस” से निर्देश ले रहे थे।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक