नई दिल्ली: मौसम विभाग (IMD) ने चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच राहत की खबर दी है. आईएमडी ने अपने बुलेटिन में बताया है कि अगले 3 दिनों में पूर्वोत्तर भारत के के कुछ हिस्सों जैसे अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी वर्षा होने की संभावना है.

मौसम की मानें तो दिल्ली और आसपास के इलाकों में 27 अप्रैल तक दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान है. हालांकि, न्यूनतम तापमान में इस दौरान कमी के कोई संकेत नहीं है.

दिल्ली एनसीआर के इलाकों में आज , कल भी बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में औसत बारिश की संभावना बनी हुई है.