Delhi Girl Murder Case: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सनकी आशिक (Crazy lover) की हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां लड़की ने दूसरे लड़के से दोस्ती खत्म नहीं की तो सनकी आशिक ने उसे मौत की नींद सुला दी। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 19 वर्षीय खूनी आशिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब रिजवान को हथियार देने वाले की तलाश कर रही है।

‘यूपी जाग गया तो…,’ अन्‍नामलाई ने सीएम एमके स्‍टालिन को दी नसीहत, बोले- तमिलनाडु में उत्तर प्रदेश के 40 लाख मजदूर हैं, सोच लो आगे क्या हो सकता है?

दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव में 22 वर्षीय सायरा परवीन (Saira Parveen) की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच ने 19 वर्षीय आरोपी रिजवान उर्फ ​​लल्ला को करनाल से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, रिजवान, सायरा पर एक लड़के से दोस्ती तोड़ने का दबाव बना रहा था, जिसके इनकार करने पर उसने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

भाजपा नेता दिलीप घोष 61 की उम्र में करेंगे शादी, आज लेंगे सात फेरे, जानें कौन है इनकी होने वाली दुल्हनिया?

अडिशनल सीपी (क्राइम) संजय कुमार सैन ने बताया कि जीटीबी एनक्लेव के एमआईजी फ्लैट्स पॉकेट-ए स्थित सर्विस रोड पर 14 अप्रैल की रात को लड़की का कत्ल हुआ था। एसीपी रमेश लांबा की देखरेख में टीम बनाई गई। जांच में पता चला कि हत्या को सुंदर नगरी के रिजवान ने अंजाम दिया है। इसके बाद ट्रैक कर इसे करनाल से दबोच लिया गया। इसने वारदात के समय पहने हुए कपड़ों में ही पहने थे। जो सीसीटीवी फुटेज से मैच कर रहे थे।

अमेरिका के सामने फुस्स हुआ ड्रैगन! 245 फीसदी टैरिफ लगने के बाद मीटिंग को तैयार हुआ चीन, डोनाल्ड ट्रंप बोले- ‘हर कोई मुझसे…’

पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म

पूछताछ में रिजवान ने बताया कि करीब तीन महीने पहले कुष्ठ आश्रम स्थित आनंद ग्राम में कंस्ट्रक्शन साइट पर वेल्डिंग का काम करते समय सायरा को देखा था। इसके बाद वह उसे इंस्टाग्राम पर फॉलो करने लगा। फिर बात ऑनलाइन चैटिंग से कॉल करने तक पहुंच गई। आखिरकार उसने उसे प्रपोज किया, जिसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए। एक दिन उसने सायरा को एक खाली बिल्डिंग में एक अन्य लड़के के साथ देख लिया। कई बार उस लड़के से दोस्ती खत्म करने को कहा, लेकिन वह मान रही थी। फिर हत्या की साजिश रचते हुए एक दोस्त के जरिए देसी कट्टा मंगाया।

मोस्ट वांटेड गैंगस्टर हैप्पी पासिया अमेरिका में गिरफ्तार, पंजाब में 14 आतंकी हमलों का है आरोपी, सिर पर था 5 लाख का इनाम, ISI का है खासमखास

14 अप्रैल की शाम 8 बजे कुष्ठ आश्रम के गेट पर दोनों मिले। उस वक्त वह नशे में था। थोड़ी देर बात करने के बाद दोनों पैदल सुंदर नगरी के सामने बने पॉकेट-ए एमआईजी फ्लैट की तरफ आ गए। उसने फिर सायरा को दूसरे लड़के से रिश्ता खत्म करने को कहा तो दोनों में बहस हो गई। जिसके बाद उसने सायरा पर गोलियां चला दीं। फिर अपने दोस्त को हथियार देकर फरार हो गया।

‘1971 के नरसंहार के लिए सार्वजनिक माफी और 4.3 अरब डॉलर मुआवजा’, बांग्लादेश ने पाकिस्तान से की ये मांग, दोनों देशों में 15 साल बाद हाई लेवल बैठक

रिजवान ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने दोस्त से एक शादी में हर्ष फायरिंग करने के लिए पिस्टल ली थी। वारदात के बाद वह पिस्टल अपने दोस्त को देकर करनाल फरार हो गया। जहां से वह हिमाचल प्रदेश भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने इसे दबोच लिया।

गूगल ट्रांसलेशन के जरिए भेजता था मेसेज

पुलिस अफसरों ने बताया कि रिजवान अपने छह भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा है। इसका बड़ा भाई फारूक नंद नगरी थाने का बंडल-ए का बीसी (घोषित बदमाश) है। रिजवान ने 9वीं क्लास के बाद स्कूल छोड़ दिया था और वेल्डिंग का काम करने लगा था। यह इंस्टाग्राम पर सक्रिय था, लेकिन इंस्टाग्राम पर इसे मेसेज भेजने और आए मेसेज को समझने में दिक्कत होती थी। जिसके लिए यह गूगल ट्रांसलेशन की मदद लेता था। यह वॉइस कमांड के जरिए मैसेज टाइप करता था।

मुस्कान पार्ट-3ः यूपी के बाद हरियाणा में रिल्स क्विन पत्नी ने पति को दी दर्दनाक मौत, मौत के घाट उतार कर शूटिंग पर चली गई, दिमाग हिलाकर रख देगा ये हत्याकांड

मनीष उर्फ राहुल के मर्डर केस की गवाह थी सायरा

सायरा परवीन मनीष उर्फ राहुल के मर्डर केस की मुख्य गवाह थी। 15 नवंबर 2024 को सुंदर नगरी में मनीष उर्फ राहुल की हत्या कर दी गई थी। दरअसल सायरा के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का विरोध करने पर ही मनीष उर्फ राहुल का मर्डर हुआ था। इस हत्याकांड के आरोपी फिलहाल मंडोली जेल में बंद हैं। फिलहाल पुलिस दोनों केस के बीच कोई संबंध नहीं होने का दावा किया है।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m