CRIME NEWS: प्यार के जाल में फंसाकर झूठे रेप केस में फंसाने और पैसे वसूली करने के मामले में एक युवती को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने शातिर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. लुटेरी युवती के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. युवती के खिलाफ पहले भी हनीट्रैप का मामला दर्ज हो चुका है.
बता दें कि, नोएडा के थाना सेक्टर-39 में एक युवक ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि, एक युवती जिसने अपना नाम नेहा ठाकुर बताया था. उससे 2 महीने पहले दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई. कुछ दिन बाद युवती शादी करने के लिए दबाव बनाने लगी. फिर युवती शादी नहीं करने पर वह युवक को रेप के केस में फंसाने और जेल भिजवाने की धमकी देने लगी. इसके बाद युवक शादी के लिए मान गया. शादी की बात मानने के बाद युवती ने कहा कि, उसे 2 लाख रुपये चाहिए, नहीं तो वह उसे रेप के आरोप में जेल भिजवा देगी.
वहीं पैसे की मांग के बाद युवक ने पुलिस से घटना की शिकायत की. वहीं, पुलिस को पूछताछ के बाद पता चला कि युवती का असली नाम सूफिया है और वह मूलरूप से अलीगढ़ की रहने वाली है.
मामले में पुलिस ने बताया, सूफिया को गिरफ्तार किया गया है. युवती नाम बदलकर एक युवक से दो लाख रुपये की मांग कर रही थी. पैसे न देने पर रेप के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी भी दे रही थी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक