नई दिल्ली। दिल्ली परिवहन विभाग ने महिला आवेदकों के लिए ई-ऑटो के पंजीकरण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 1 नवंबर रखी गई थी, जिसे बाद में 15 नवंबर 2021 तक बढ़ा दिया गया था. परिवहन विभाग ने इस साल अक्टूबर में ई-ऑटो के पंजीकरण के लिए योजना शुरू की थी, जिसके तहत 4,261 ई-ऑटो के पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे. दिल्ली सरकार ने विशेष रूप से कुल पंजीकरण का 33% यानी 1406 ई-ऑटो महिला आवेदकों के लिए आरक्षित किया है, ताकि उन्हें इस ईवी क्रांति का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.

भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत ने सीएम अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात, कोविड-19 और प्रदूषण को लेकर हुई चर्चा

 

अब तक परिवहन विभाग को ई-ऑटो के पंजीकरण के लिए कुल 19,885 आवेदन मिल चुके हैं. इन कुल आवेदनों में से 19 हजार 187 पुरुष आवेदक हैं और कुल महिला आवेदकों की संख्या 698 है. अधिक से अधिक महिला ड्राइवर दिल्ली की सड़कों पर ई ऑटो चलाती दिखें, इसके लिए दिल्ली सरकार ने 33% स्लॉट भरने तक महिला ड्राइवरों के लिए आवेदन प्रक्रिया खुले रखने का निर्णय लिया है.

 

हेल्पलाइन नंबर 1076 पर कर सकते हैं कॉल

लाइट मोटर व्हीकल (LMV) का वैध ड्राइविंग लाइसेंस या थ्री-सीटर ऑटो-रिक्शा (TSR) ड्राइविंग लाइसेंस धारक (महिला) आवेदक ई-ऑटो के पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक दिल्ली का निवासी होना चाहिए और उसके पास दिल्ली का पता वाला आधार कार्ड होना चाहिए. पीएसवी बैज आवेदन के समय अनिवार्य आवश्यकता नहीं है, हालांकि सफल आवेदक को आवंटन के ड्रॉ के 45 दिनों के भीतर पीएसवी बैज प्राप्त करना होगा. आवेदक (महिला) ई-ऑटो पंजीकरण के लिए आवेदन करने के लिए Transport.delhi.gov.in पर जा सकते हैं और किसी भी सहायता के लिए दिल्ली सरकार के 1076 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

पंजाब बीजेपी के नेताओं ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलने की मांग

 

ई-ऑटो खरीदने के लिए ऑटो चालकों को प्रोत्साहित करने, जागरूकता फैलाने और प्रेरित करने के लिए दिल्ली सरकार ने ड्राइविंग, प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान (आईडीटीआर), सराय काले खां और आईडीटीआर, लोनी में 7 दिवसीय ई-ऑटो मेला आयोजित किया था, जो कि 31 अक्टूबर तक चला था. मेले में महिंद्रा, पियाजियो, ईटीओ मोटर्स और सारथी जैसे ई-ऑटो निर्माताओं ने भाग लिया था, जहां ऑटो चालक को ई-ऑटो के सभी उपलब्ध मॉडलों को देखने, चलाने का मौका मिला, साथ ही उपलब्ध आकर्षक ऋण के बारे में भी उन्हें जानकारी दी गई.

दिल्ली: तीनों नगर निगमों में 23 नवंबर से 26 नवंबर के बीच पेश होगा बजट

 

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने एक बयान में कहा कि पहले हमने शेष स्लॉट को सामान्य श्रेणी के आवेदनों से भरने के बारे में सोचा था, लेकिन पिछले एक महीने में हमने देखा है कि बड़ी संख्या में महिलाएं आवेदन कर रही हैं और पूछताछ के लिए आगे आ रही हैं. हमने महसूस किया कि महिलाओं को इस ईवी क्रांति का सक्रिय भागीदार बनाने के लिए हमें उन्हे प्रोत्साहित करना होगा कि वे आगे आएं. इसके लिए हम उन्हें विशेष मौका दे रहे हैं. हम महिलाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया को अभी खुला रख रहे हैं. हम महिलाओं को प्रशिक्षित करने के लिए गैर सरकारी संगठनों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि सुनीता जैसी और मजबूत महिलाएं भविष्य में दिल्ली की सड़कों पर ऑटो, कैब और यहां तक कि बसें चलाती दिखेंगी.