दिल्ली सरकार महिलाओं के लिए योजना की शुरुआत करने के बाद एक और चुनावी वादा पूरा करने की तैयारी में है. रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) की सरकर गिग वर्कर्स के लिए योजना बना रही है. सरकार ने गिग वर्कर्स (Gig worker) के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाने और उन्हें लागू करने के लिए समिति का गठन किया है. समिति के अध्यक्ष सुनील गुप्ता होंगे. दिल्ली (Delhi) की BJP सरकार ने श्रमिकों के लिए योजनाओं के कार्यान्वयन और केंद्र सरकार के नियमों को लागू करने के लिए 6 समितियां गठित की हैं.

बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान डिलीवरी बॉय/सहयोगियों जैसे गिग वर्कर्स के लिए कल्याणकारी योजनाओं और सामाजिक सुरक्षा का वादा किया था. अब सरकार इसे लागू करने जा रही है. इसके लिए समितियां गठित कर दी गई हैं. समिति के तहत दो टीमें बनाई गई हैं, एक आईटी/पोर्टल पहलुओं पर काम करेगी और दूसरी टीम तमाम प्लेटफ़ॉर्म्स और गिग वर्कर्स एसोसिएशन्स के साथ समन्वय का काम देखेगी.
महिलाओं के लिए समृद्धि योजना की लागू
दिल्ली सरकार ने अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए अपनी महत्वकांक्षी योजना महिला समृद्धि योजना (Mahila Samriddhi Scheme) को शुरू करने का ऐलान किया. अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को दिल्ली की महिलाओं को इसकी सौगात दी. आर्थिक तौर पर कमजोर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार महिलाओं को 2500 रुपये मंथली की मदद देने जा रही है. इस योजना के तहत यह अमाउंट दिल्ली की महिलाओं के अकाउंट में भेजा जाएगा. राजधानी की 15 से 20 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक