नई दिल्ली। कोरोना के कहर ने इस साल कई परिवारों से उनके अपनों को छीन लिया. एक तरफ कोरोना तो दूसरी तरफ प्रियजनों को खोने के गम ने लोगों को मानसिक और आर्थिक दोनों तरह से तोड़ दिया. अब इनकी मदद के लिए केजरीवाल सरकार सामने आई है. दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री परिवार आर्थिक सहायता योजना के तहत 1241 परिवारों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है.

करीब 5000 परिवारों के सत्यापन का काम पूरा

राजधानी दिल्ली के सभी जिलों में आवेदन करने वाले 6 हजार 230 परिवारों में से 5 हजार 911 परिवारों के सत्यापन का काम पूरा हो गया है. जब भी सत्यापन का काम होता है और आवेदनों को मंजूर किया जाता है, अनुग्रह राशि भी रिलीज कर दी जाती है.

किसान महापंचायत: दिल्ली-अंबाला समेत कई रूट्स पर भारी भीड़, मानें पुलिस की सलाह

मुख्यमंत्री परिवार आर्थिक सहायता योजना के तहत मदद

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (chief minister Arvind Kejriwal) ने इस साल 6 जुलाई को ये योजना शुरू की थी, लेकिन इसमें तब गति आई, जब मुख्य सचिव विजय देव ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस योजना को मॉनिटर करने और आवेदन किये गये सभी मामलों में सत्यापान का काम जल्द से जल्द सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे. प्रधान राजस्व सचिव एवं डिविजनल कमिश्नर संजीव खिरवार योजना के क्रियान्वयन की निगरानी कर रहे हैं. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने राशि आवंटन की प्रोसेस को तेज करने का दिल्ली सरकार को निर्देश दिया था.

Massive Security Deployed As Farmer’s Mahapanchayat Continues in Karnal

जिला स्तर पर सैकड़ों सर्वेक्षण टीमें गठित

बता दें कि पिछले हफ्ते करीब 5000 से अधिक आवेदनों का सत्यापन किया गया था. हालांकि देखा गया कि कुछ आवेदन मृतक के नाम से थे, वहीं कई मामलों में परिजन शहर से बाहर थे. उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ताओं को पहले मृत्यु प्रमाण-पत्र और जीवित स्वजन प्रमाण-पत्र को तैयार करने और अपलोड करने में दिक्कतें आ रही थीं. आवेदन करने वाले परिवारों की मदद के लिए जिला स्तर पर सैकड़ों सर्वेक्षण टीमें बनाई गई थीं. संबंधित कार्यालयों को तीन दिन के भीतर हरेक आवेदन का निपटारा करने का निर्देश दिया था. इस योजना के तहत कोविड के शिकार व्यक्ति के परिवार को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि और माता-पिता खोकर अनाथ हुए बच्चों के लिए 2500 रुपए पेंशन दिए जाने का प्रावधान किया गया है.