दिल्ली सरकार ने 250 मोहल्ला क्लीनिकों को बंद करने का ऐलान किया है. स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया है कि ये सभी सिर्फ कागजों में चल रहे हैं. मंत्री पंकज कुमार सिंह (Pankaj Kumar Singh) ने कहा कि ये क्लीनिक किराए की बिल्डिंग में चलते हैं, हर महीने 20 हजार से 25 हजार किराए का भुगतान किया जाता है, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है. वहीं सरकार के इस फैसले पर आम आदमी पार्टी ने BJP पर निशाना साधा है. दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की बात सच साबित हुई उन्होंने चुनाव से पहले कहा था कि बीजेपी जीतेगी तो दिल्ली (Delhi) की जनता को मिलने वाली फ्री सुविधाएं बंद कर देगी. यह तो शुरुआत है.

भगोड़े ललित मोदी ने प्रत्यर्पण से बचने चली नई चाल, इस देश की ली नागरिकता, जानें कहा है ये छोटा सा आइलैंड

दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद करने का ऐलान किया है. सरकार के इस फैसले पर अब आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर चुनावी वादों से मुकरने का आरोप लगाया है.

एयरफोर्स का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश, अंबाला से भरी थी उड़ान, जंगल में गिरा पायलट

सरकार के इस फैसले की निंदा करने हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने 550 से ज्यादा क्लीनिक खोले है. इनमें इलाज, दवाई और टेस्ट मुफ्त होते थे. अब बीजेपी सरकार 250 से ज़्यादा मोहल्ला क्लीनिक बंद करने की तैयारी कर रही है. ये दिल्ली की जनता के लिए नुकसानदायक है. उन्होंने कहा कि मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि इन्हें बंद न किया जाए. इससे आम आदमी को फायदा होता है.

BJP नेता सीता सोरेन को जान से मारने की कोशिश, उनके करीबी ने ही बनाया था प्लान, पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार

वहीं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले चेतावनी दी थी कि बीजेपी जीत गई तो मोहल्ला क्लीनिक, स्कूल, फ्री बिजली-पानी-बस यात्रा सब बंद हो जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया था कि कुछ बंद नहीं होगा. आज अरविंद केजरीवाल की बात सच निकली. भाजपा सरकार मोहल्ला क्लिनिक बंद करने जा रही है. यह तो शुरुआत है. जल्द फ्री बिजली, फ्री पानी, महिलाओं की फ्री बस यात्रा, फ्री शिक्षा सब बंद होगा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m