नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार दिल्ली में मॉडर्न कुओं (modern well) का निर्माण करवा रही है. सबसे बड़ी बात ये है कि इससे करीब 90 लाख लीटर तक पानी निकाला जा सकेगा. वहीं दिल्ली का सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग और PWD भी आधुनिक कुओं का निर्माण करवा रहा है. ये कुएं हिरंकी और अक्षरधाम में विभिन्न तकनीकों और डिजाइन्स के साथ बनाए जा रहे हैं.

दिल्ली सरकार आज से शुरू करेगी ‘सीड मनी’ योजना, छात्रों को मिलेंगे 2000 रुपए

जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने लिया जायजा

सोमवार को दिल्ली के जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ सोनिया विहार और अक्षरधाम में बन रहे आधुनिक कुओं का जायजा लिया.

T.S. Singhdeo Reacts to Keshav Desiraju’s Death On Twitter

 

इस दौरान जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने अधिकारियों को कुएं से पानी निकालने की दर पर नजर रखने के निर्देश दिए. उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली सरकार तय समय पर क्वॉलिटी से कोई समझौता किए बिना काम पूरा करने पर ध्यान दे रही है. साथ ही दिल्लीवासियों को 24 घंटे पानी मुहैया कराने के लिए नवाचारों का इस्तेमाल कर रही है.

दिल्ली जल बोर्ड करवा रहा कुओं का निर्माण

सोनिया विहार में बन रहे आधुनिक कुओं का निर्माण दिल्ली जल बोर्ड करा रहा है. इसकी तकनीक को दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने इन-हाउस ही विकसित किया है. इस कुएं की दीवारों में कई छेद बनाए गए हैं, जो जल की निकासी और उसके संग्रह को बढ़ाते हैं. इस कुएं से रोजाना 90 लाख लीटर पानी जमीन से निकाला जा सकता है.

30 मीटर गहरा होगा कुआं

ये कुआं 30 मीटर गहरा होगा और इसका व्यास 6 मीटर होगा. इस साल के अंत तक इस कुएं के निर्माण को पूरा करने की कोशिश रहेगी. बाद में दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में आधुनिक कुओं के निर्माण की योजना है.