नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ‘बिजनेस ब्लास्टर्स’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. दिल्ली सरकार ने अपने सरकारी स्कूलों के 11वीं और 12वीं क्लास के छात्रों के लिए इस योजना की शुरुआत की. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस मौके पर कहा कि उन्हें इस योजना को लॉन्च करके गर्व हो रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का मकसद स्कूली विद्यार्थियों को भविष्य के उद्यमी बनने के लिए तैयार करना है. उन्होंने कहा कि यहां से निकले बच्चे नौकरी के पीछे नहीं भागेंगे, बल्कि लोगों को नौकरियां देंगे.
दिल्ली में 15 सितंबर से खुलेंगे कॉलेज, सख्ती से करना होगा गाइडलाइन का पालन
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को त्यागराज स्टेडियम में दिल्ली सरकार के ‘बिजनेस ब्लास्टर्स’ कार्यक्रम की शुरुआत की. इस योजना के जरिए स्कूल के स्तर पर युवा उद्यमी तैयार होंगे. सिसोदिया ने कहा कि देश के विकास में ये आधारशिला का काम करेगा. उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम पायलट परियोजना के तौर पर सफल हुआ था और इसमें कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों को व्यवसाय शुरू करने के लिए दो हजार रुपए दिए जाएंगे.
शिक्षा मंत्री का प्रभार संभाल रहे मनीष सिसोदिया ने कहा कि 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बनाया गया यह कार्यक्रम देश की प्रगति का आधार बनेगा. मंत्री ने कहा कि उन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम के सफल क्रियान्वयन से देश विकसित देश बनने की ओर अग्रसर होगा.
खो खो के कोच सुमित भाटिया को दिल्ली सरकार ने दिया अवॉर्ड
इस कार्यक्रम की शुरुआत पायलट परियोजना के तहत खिचड़ीपुर के स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में की गई थी. सिसोदिया ने कहा कि इसका उद्देश्य बच्चों में इस भावना को जागृत करना है कि वे जो भी करें, उसे उद्यमी मानसिकता के साथ करें.
जानें सीड मनी योजना के बारे में
इसके तहत 11वीं और 12वीं के छात्रों को कम से कम 2000 रुपए दिए जाएंगे. 11वीं और 12वीं के छात्रों को ये राशि प्रोजेक्ट पूरा करने और उससे मुनाफा कमाने के लिए दी जाएगी.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ये घोषणा की थी. दिल्ली सरकार ने अब सीड मनी की प्रारंभिक राशि बढ़ाकर 2000 रुपए कर दी है. उन्होंने कहा कि हमने खिचड़ीपुर के एक विद्यालय में प्रायोगिक परियोजना शुरू की थी और 41 विद्यार्थियों ने 41 समूहों में उसमें हिस्सा लिया था. सिसोदिया ने कहा कि सीड मनी से शुरू की गई सभी परियोजनाएं मुनाफे में चल रही हैं.
प्रदूषण से निपटने दिल्ली सरकार बनाने जा रही विंटर एक्शन प्लान
बच्चों में बढ़ेगी बिजनेस स्किल
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीड मनी प्रोजेक्ट हमारे बच्चों के भीतर बिजनेस स्किल को विकसित करने में मदद करेगी और उन्हें देश में योगदान देने वाला युवा उद्योगपति बनाएगी. दिल्ली सरकार के एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम के तहत लाइव एंटरप्रेन्योरशिप इंटरेक्शन का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमियों को दिल्ली सरकार के स्कूली बच्चों के साथ बातचीत करना और नए बिजनेस को स्थापित करते समय उनकी चुनौतियों को साझा करना है.
FIR Filed on 38 Celebrities for Alleged Disclosure of Identity of Rape Victim
EMC की शुरुआत
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) ने हाल ही में ईएमसी के एक लाइव एंटरप्रेन्योरशिप इंटरेक्शन में दिल्ली के स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम यानी EMC शुरू किया. उन्होंने कहा था कि हमने 9वीं-12वीं कक्षा के बच्चों के लिए एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम शुरू किया, ताकि बच्चों में उद्यमशीलता का कौशल विकसित किया जा सके.