नई दिल्ली . दिल्ली के मुख्यमंत्री अरंविद केजरीवाल की सरकार ने रेप के आरोपी महिला एवं बाल विकास के अधिकरी को सस्पेंड करने का आदेश दिया. दिल्ली सरकार ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को शाम 5 बजे तक इस मामले में रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

आरोपी अफसर पर आईपीसी की धारा 376 (2), 509, 506, 323, 313, 120B और पॉक्सो ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. हालांकि, उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. डीसीडब्ल्यू की चेयरपर्सन स्वाति मालिवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करके आरोपी को जल्दी गिफ्तार करने को कहा है. उन्होंने कहा, ‘यह बहुत गंभीर आरोप है. हमने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है और हम जानना चाहते हैं कि वह अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. हम सरकार को भी नोटिस दे रहे हैं क्योंकि यह आदमी डीसीडब्ल्यू में दशकों से कार्यरत था. हम समझना चाहते हैं कि इसके खिलाफ अब तक क्या क्या शिकायतें आईं थी और उसके खिलाफ क्या ऐक्शन लिया गया. रक्षक ही भक्षक बन जाएगा तो दिल्ली की बेटियों और बच्चियों को कैसे बचाया जाएगा.’

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक आरोपी ने नवंबर 2020 और जनवरी 2021 के बीच किशोरी से कथित तौर पर कई बार बलात्कार किया. चौंकाने वाली बात यह है कि दिल्ली सरकार में कार्यरत आरोपी अधिकारी अपने मृत दोस्त की नाबालिग बेटी के साथ कई महीनों तक कथित तौर पर बलात्कार करता रहा. इतना ही नहीं, आरोपी की पत्नी पर गर्भ को समाप्त करने के लिए लड़की को दवा देने का भी आरोप है. इस मामले में दिल्ली सरकार ने कहा है कि आरोपी अधिकारी के दोषी पाये जाने पर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.

अब दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सख्त कदम उठाते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. डीडब्लूसी अध्यक्ष ने पुलिस से पूछा है कि आखिर आरोपी अधिकारी को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?

डीडब्लूसी अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने नोटिस में कहा है कि दिल्ली में महिला एवं बाल विकास विभाग में उप निदेशक के पद पर बैठे सरकारी अफसर पर बच्ची से यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है. दिल्ली पुलिस ने अभी तक आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार नहीं किया है. अपने नोटिस में उन्होंने पुलिस से पूछा है जिसका काम बेटियों की सुरक्षा करना था, वही भक्षक बन जाए तो लड़कियां कहां जाएं! दिल्ली पुलिस आरोपी अधिकारी को जलद से जल्द गिरफ्तार करे.