नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाबा साहेब बीआर अंबेडकर के जीवन पर आधारित शो को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड -19 के बढ़ते मामलों के कारण स्थगित कर दिया है. शो का आयोजन 5 जनवरी को होना था. केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा कि “दिल्ली सरकार ने 5 जनवरी से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन पर एक भव्य शो की योजना बनाई थी, हालांकि बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए इस शो को स्थगित किया जा रहा है. जैसे ही स्थिति में सुधार होगा, हम एक नई तारीख की घोषणा करेंगे.

5 जनवरी से भीमराव अंबेडकर के जीवन पर म्यूजिकल प्ले का आयोजन, www.babasahebmusical.in पर लॉगिन कर मुफ्त में पा सकते हैं टिकट

 

6 दिसंबर को एक डिजिटल प्रेस वार्ता के दौरान शो के बारे में घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि बीआर अंबेडकर की शिक्षाओं को फैलाने और उनके प्रेरक जीवन के बारे में सभी को बताने के लिए दिल्ली सरकार 5 जनवरी से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक मेगा नाटक का आयोजन करेगी. राष्ट्रीय राजधानी में नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रकोप के बाद से ताजा कोविड -19 मामलों की संख्या में अचानक वृद्धि देखी गई है. दिल्ली में रविवार को 290 नए मामले सामने आए, जो 10 जून के बाद सबसे ज्यादा हैं. राष्ट्रीय राजधानी में कोविड पॉजिटिविटी दर भी 0.43 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जो 9 जून के बाद सबसे अधिक है.

 

5 जनवरी से होने वाला था म्यूजिक प्ले

बता दें कि केजरीवाल सरकार 5 जनवरी से बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन पर आधारित भव्य म्यूजिकल प्ले ‘बाबा साहेब’ का जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजन करने वाली थी. इस ग्रैंड म्यूजिकल प्ले के कुल 50 शो का प्रदर्शन होना था. इसका उद्देश्य देश के बच्चे-बच्चे तक आधुनिक भारत के निर्माता बाबा साहेब की विरासत को पहुंचाना और देश के लोगों को बाबा साहेब के जीवन और आधुनिक भारत की नींव तैयार करने के उनके योगदान से परिचित करवाना था. दिल्ली सरकार ने गुरुवार से इस म्यूजिकल प्ले के लिए टिकटों की मुफ्त बुकिंग तक शुरू कर दी थी. शो की टिकट www.babasahebmusical.in वेबसाइट पर उपलब्ध थी, लेकिन अब दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने इस शो को रद्द करने का फैसला लिया है, ताकि लोगों को किसी भी तरह के खतरे में नहीं डाला जाए.