आपके काम की खबर: Delhi Metro के बाहर नजर आ सकती लंबी कतारें, यात्रियों के सफर करने के लिए बने नए नियम, आप भी जानिए
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को प्रेस को संबोधित कर कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन पर दिल्ली की स्थिति पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली में कुल 238 ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं. इनमें से 57 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. दिल्ली में कुल 4 जीनोम सिक्वेंसिंग लैब हैं, जो अपनी पूरी क्षमता से कार्य कर रही हैं. डेल्टा वेरिएंट के मुक़ाबले ओमिक्रॉन वेरिएंट ज्यादा माइल्ड और कम घातक हैं. विदेशों से दिल्ली आने वाले लोग इस वेरिएंट से सबसे संक्रमित पाए जा रहे हैं. फिलहाल किसी भी मरीज को ऑक्सीजन लगाने की जरूरत नहीं पड़ी है और ज्यादातर मरीजों में मामूली लक्षण ही मिले हैं.
दिल्ली में येलो अलर्ट जारी, सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान, बढ़ते कोरोना मामलों के बीच आगे और सख्त होंगे प्रतिबंध
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना के मामले बढ़ने पर और पाबंदियां लागू कर सकती है. यदि लगतार 2 दिन तक संक्रमण दर (पाजिटिविटी रेट) 1 फीसदी से ज्यादा रहती है, तो दिल्ली में लेवल दो का अम्बर अलर्ट जारी कर दिया जाएगा. अम्बर अलर्ट जारी होने पर दिल्ली में स्कूल-कॉलेज, पार्क, रेस्टोरेंट (होम डिलीवरी छोड़कर) सब बंद रहेंगे, केवल आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी. नाइट कर्फ्यू को और सख्त कर दिया जाएगा. दिल्ली के हालातों पर स्वास्थ्य विभाग पैनी नज़र बनाए हुए है. जरूरत पड़ने पर हर संभव कदम उठाने के लिए दिल्ली सरकार तैयार है. महामारी एवं स्वास्थ्य से संबंधित सभी विशेषज्ञ दिल्ली सरकार के साथ संपर्क में हैं और स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़े हर कदम में सरकार का सहयोग दे रहे हैं.
हम रोजाना 3 लाख तक वैक्सीनेशन करने में सक्षम हैं- सत्येंद्र जैन
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए हरसंभव संसाधनों के साथ तैयार है. हमारे पास पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन, दवाईयां और अस्पतालों में बेड मौजूद हैं. जनवरी के पहले हफ्ते से बच्चों की वैक्सीन और बुजुर्गों को बूस्टर डोज़ लगाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. पहले से मौजूद वैक्सीनेशन सेंटर में ही बच्चों की वैक्सीन और बुजुर्गों को बूस्टर डोज़ लगेंगे. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के लोगों से कोरोना से संबंधित नियमों का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया. उन्होंने लोगों से सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा के लिए मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की और कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है, केवल सावधानी ही इसका बचाव है. ओमिक्रॉन वेरिएंट कोरोना का ही वेरिएंट है और इसके इलाज और इससे बचने का प्रोटोकॉल भी पहले की तरह ही है. सभी लोग मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इस दौरान उन्होंने लोगों से कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने की अपील भी की.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें