नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रम बिज़नेस ब्लास्टर्स (Business Blasters) से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में भविष्य की कंपनियों के CEO तैयार हो रहे हैं. कार्यक्रम की पूरे भारत में चर्चा हो रही है. साथ ही बहुत से निवेशक दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बिज़नेस स्टार्स के स्टार्टअप में निवेश कर रहे हैं, जिससे कार्यक्रम को शानदार सफलता भी मिल रही है. इसी कड़ी में रविवार 26 दिसंबर को टीवी पर बिजनेस ब्लास्टर्स का पांचवां एपिसोड प्रसारित किया गया. यहां दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बिज़नेस स्टार्स ने प्रसिद्ध निवेशकों के सामने अपने बिज़नेस आइडिया शेयर किए. एपिसोड में GIL कनेक्शन्स के प्रेसिडेंट और फाउंडर रवि गुप्ता, मॉम्सजॉय की को-फाउंडर दिव्या गुप्ता जैसी प्रसिद्ध उद्यमियों ने जज की भूमिका निभाते हुए इन युवा एंत्रप्रेन्योर्स के स्टार्टअप को समझा और उसमें निवेश किया. उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी बतौर जज की भूमिका में इस कार्यक्रम में शामिल रहे.
स्कूली बच्चों ने तैयार किया गैस रिसाव को रोकने के लिए किफायती अलार्म
शो के पहले स्टार्ट-अप आइडिया को पेश किया टीम ‘सेफ किचन ने’. इस टीम में 12वीं क्लास के 9 स्टूडेंट्स शामिल हैं, जिन्होंने अलार्म की मदद से गैस रिसाव को रोकने के आइडिया को अपने स्टार्ट-अप में बदला है. टीम लीडर अमन कहते हैं कि जब हमें बिजनेस ब्लास्टर्स के बारे में पता चला, तो हमने भी कई चीजों पर प्राइमरी रिसर्च की. इस दौरान हमने देखा कि गैस रिसाव के कारण बहुत-सी दुर्घटनाएं होती हैं, तो हमने इसे रोकने के लिए एक अलार्म बनाने की ठानी. हमने पाया कि बाजार में मौजूद अधिकांश प्रिवेंटिव अलार्म की कीमत लगभग 1500-8000 रुपये होती है, लेकिन हमने ऐसा अलार्म तैयार किया है, जो सभी के बजट में फिट आ सकता है, ताकि बिज़नेस के साथ-साथ सोसायटी की भी मदद हो सके. हमने जो प्रिवेंटिव अलार्म बनाया है, उसकी कीमत केवल 700 रुपए है. टीम ने बताया की उन्हें वर्तमान में 40 अलार्म के ऑर्डर मिले हुए हैं, साथ ही वो इसके अपग्रेडेड मॉडल 2.0 पर भी काम कर रहे हैं. निवेशक इस आइडिया से प्रभावित हुए और इनके स्टार्ट-अप में 80,000 रुपए का निवेश किया.
‘रंगबहार अपैरल्स’ ग्राहकों को मुहैया करवा रही यूनिक और क्रिएटिव डिज़ाइन के साथ उच्च गुणवत्ता वाले कपड़े
शो की दूसरी टीम ‘रंगबहार अपैरल्स’ 5 लड़कियों का एक ग्रुप मैनेज करता है, जो अपने स्टार्ट-अप को फैशन शो का हिस्सा बनाकर और अपने डिज़ाइन किए गए कपड़ों को अगले स्तर तक ले जाने का विज़न रखती हैं. ये स्टार्ट-अप पर टाई और डाई तकनीक का उपयोग करके अपने ग्राहकों को यूनिक और क्रिएटिव डिज़ाइन के साथ उच्च गुणवत्ता वाले कपड़े मुहैया करवाता है. टीम लीडर मेघा ने बताया कि वे अपने स्टार्ट-अप का विस्तार करने के लिए अन्य बिजनेस ब्लास्टर्स टीमों के साथ पार्टनरशिप करने की योजना बना रही हैं. ‘रंगबहार अपैरल्स’ टीम ने निवेशकों से 60,000 रुपए का निवेश प्राप्त किया.
बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम हो रहा हिट, सरकारी स्कूलों के छात्रों को जॉब सीकर के बजाय बनाएगा जॉब प्रोवाइडर: मनीष सिसोदिया
स्टूडेंट्स ने तैयार किया ऑटोमैटिक एलईडी लाइट बल्ब, बिजली न होने पर भी करेगी घर रौशन
शो में तीसरी टीम ‘लाइट क्राफ्ट’ को अपने 7 दोस्तों के साथ रहमान लीड कर रहे थे. टीम ने ऑटोमैटिक एलईडी बल्ब का एक बहुत ही यूनिक मॉडल तैयार किया है. ये बल्ब बिजली होने के दौरान बिजली से चलता है और चार्ज भी होता है, साथ ही बिजली न होने पर ये अपनी बैटरी से चलता है. रहमान ने बताया कि ये आइडिया उन्हें उत्तर प्रदेश के अपने गांव को लाइट न होने की स्थिति में रोशनी देने को लेकर आया. उन्होंने बताया कि इस आइडिया ने वास्तव में मुझे अपनी क्षमताओं से परे सोचने में मदद की है और मैं इसे पढ़ाई के साथ-साथ अपने स्टार्ट-अप को भी जारी रखना चाहता हूं. टीम को बाजार से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ऑर्डर मिल रहे हैं. टीम लाइट क्राफ्ट ने निवेशकों से 70,000 रुपए का निवेश प्राप्त किया.
गौरतलब है कि बिजनेस ब्लास्टर्स भारत में अपनी तरह का पहला टेलीविजन कार्यक्रम है, जो दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 11वीं और 12वीं के छात्रों को इन्वेस्टर्स के सामने अपने प्रोजेक्ट्स को प्रस्तुत करने और उन्हें अगले स्तर पर ले जाने के लिए निवेश प्राप्त करने का अवसर देता है. शो में 3 लाख स्टूडेंट्स के 51,000+ बिज़नेस आइडियाज में से चुने गए बेहतरीन आइडिया को दिखाया जाता है. हर रविवार शाम 7 बजे दिल्ली के सरकारी स्कूलों के इन बिज़नेस स्टार्स को इन्वेस्टर्स के मुश्किल सवालों का सामना करते और उन्हें अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए इनवेस्टमेंट प्राप्त करते देखें.
केजरीवाल सरकार के ”बिजनेस ब्लास्टर्स” को मिली शानदार सफलता, युवा उद्यमियों के विचारों से इंप्रेस हुए जज, इन्वेस्ट ऑर्डर भी दिया
बिजनेस ब्लास्टर्स 11वीं-12वीं कक्षा के लिए एंत्रप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम (EMC) का एक प्रैक्टिकल कॉम्पोनेन्ट है और इससे दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स में टीम वर्क, लीडरशिप, ब्रेन-स्टोर्मिंग, क्रिटिकल-थिंकिंग स्किल्स विकसित करने के साथ-साथ सामाजिक चुनौतियों व व्यावसायिक अवसरों की पहचान करने, व्यावसायिक योजनाएं तैयार करने और अपने आसपास उन विचारों को लागू करने का अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस प्रोग्राम के तहत सभी भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को 2,000-2,000 रुपये की सीडमनी दी जाती है. स्टूडेंट्स, इंडिविजुअल या टीम्स में इस सीड मनी का उपयोग खुद का एंटरप्राइज शुरू कर प्रॉफिट कमाने या सोशल इम्पैक्ट पैदा करने के लिए करते हैं.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें