सिलाई मित्र: नन्हे बिज़नेस स्टार्स ने खोजा कस्टमर्स को डोर-टू-डोर सिलाई सेवाएं देने का इनोवेटिव आइडिया
शो पर पहला आइडिया ‘सिलाई मित्र’ त्योहारों के मौसम में पैक्ड शेड्यूल के कारण समय पर ड्रेस सिलने में विफल रहने के व्यक्तिगत अनुभव से निकला था. ‘सिलाई मित्र’ एक APP आधारित सिलाई स्टार्टअप है, जहां ग्राहक भारत के सर्वश्रेष्ठ टेलर्स से कपड़े सिलवा सकते हैं. इस आइडिया को निवेशकों के सामने पेश किया सर्वोदय को-एड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोती बाग की स्टूडेंट्स अफीफा, गुलनाज़, ध्रुवी और असगर ने. अपने स्टार्टअप आइडिया के बारे में बताते हुए अफीफा ने कहा कि “हमारा APP लोगों को कैटलॉग से विभिन्न तरह के डिज़ाइन चुनने का विकल्प देता है, और उन्हें समय पर कपड़े डिलीवर करता है. इस स्टार्टअप के माध्यम से हम उन टेलर्स को रोजगार देना चाहते हैं, जिनके पास स्किल्स तो है बस उसे दिखाने के लिए एक मंच की जरूरत है, इसलिए हम अपने स्टार्टअप के माध्यम से उन्हें वह मंच देने के साथ-साथ कस्टमर्स की जरूरतों को भी पूरा करना चाहते हैं. सुता की को-फाउंडर तानिया इस स्टार्टअप से काफी प्रभावित हुई. उन्होंने कहा कि “यह एक सिंपल और इफेक्टिव आइडिया है, जो लोगों की रोजमर्रा की चुनौतियों को हल करता है जैसे टेलर ढूंढना. उन्होंने कहा कि थोड़े से बदलावों के साथ यह आइडिया न केवल दिल्ली में बल्कि पूरे भारत में विस्तार कर सकता है.
टैप एंड ड्रॉ आर्ट के माध्यम से कस्टमर्स को हैप्पीनेस देने वाले बिजनेस ब्लास्टर्स
शो का दूसरा आइडिया ‘टैप एंड ड्रॉ’ आर्टिस्टिक पोर्ट्रेट्स और ड्राइंग्स से जुड़ा स्टार्टअप है, जिसे दिल्ली के सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स साक्षी, मयंक, अभिषेक और राहुल अपने खुद के यू-ट्यूब और इन्स्टाग्राम चैनलों के माध्यम से चलाते हैं.. टीम ने 1 महीने के भीतर ही 25 कस्टमर्स को अपनी सर्विसेज देकर 26,000 रुपए का प्रॉफिट कमाया है. निवेश पाने के लिए टीम ने मूल्य निर्धारण रणनीति, बिजनेस आइडिया को बढ़ाने और कस्टमर्स एक्विजिशन पर किए गए कठिन सवालों का जबाव देते हुए तोड़-फोड़-जोड़ के फाउंडर नीरज गुलाटी से 25,000 रूपये का निवेश और सुता की को-फाउंडर तानिया से 62,500 रुपये का एडवांस ऑर्डर प्राप्त किया. सुता की को-फाउंडर तानिया ने टीम को अपनी ब्रांडिंग के लिए मेंटरशिप ऑफर किया और अपने ब्रांड के पेज पर ‘टैप एंड ड्रॉ’ शेयर करने का वादा किया.
हेल्थ, न्यूट्रिशन को बढ़ाने और एनर्जी बूस्ट करने वाला ड्रिंक ‘मिस्टिक डेट्स’
शो का तीसरा आइडिया ‘मिस्टिक डेट्स’ को इन्वेस्टर्स के सामने पेश किया सूफी, वर्षा, यश और हिमांशु ने. ‘मिस्टिक डेट्स’ एक न्यूट्रिशियस ड्रिंक है. ये कॉफी का रिप्लेसमेंट ड्रिंक है. पिसे हुए खजूर के बीजों से बनी ‘मिस्टिक डेट्स’ एक पारंपरिक रेसिपी है, जो भारतीय घरों में एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक चली आ रही है और अब इसे बाजार में बेचा जा रहा है. टीम ने बताया कि इसमें कॉफी की तरह महक और स्वाद आता है, लेकिन यह बहुत स्वास्थ्यवर्धक है, क्योंकि इसमें कोई प्रिजर्वेटिव्स और एडिटिव्स नहीं है. अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने के लिए टीम ने उन स्थानों को चुना, जहां कॉफी को उसके एडिक्टिव गुणों के कारण की प्रयोग में नहीं लाया जाता है. टीम के इस आइडिया ने इन्वेस्टर्स को प्रभावित किया और इस स्टार्टअप में 85,000 रुपए निवेश करने के साथ-साथ टीम की ब्रांड बनाने में मदद करने, ब्रांडिंग और मार्केटिंग रणनीति तैयार करने के लिए मेंटरिंग देने का वादा भी किया.
दिल्ली में बढ़ने लगा कोरोना, 107 नए मरीज मिले, एक ने गंवाई जान
गौरतलब है कि बिजनेस ब्लास्टर्स भारत में अपनी तरह का पहला टेलीविजन कार्यक्रम है, जो दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 11वीं और 12वीं के छात्रों को इन्वेस्टर्स के सामने अपने प्रोजेक्ट्स को प्रस्तुत करने और उन्हें अगले स्तर पर ले जाने के लिए निवेश प्राप्त करने का अवसर देता है. शो में 3 लाख स्टूडेंट्स के 51,000+ बिजनेस आइडियाज में से चुने गए बेहतरीन आइडियाज को दिखाया जाएगा. हर रविवार शाम 7 बजे दिल्ली के सरकारी स्कूलों के इन बिजनेस स्टार्स को इन्वेस्टर्स के मुश्किल सवालों का सामना करते और उन्हें अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए इनवेस्टमेंट पाते देखे गए.
बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम
बिजनेस ब्लास्टर्स 11वीं-12वीं कक्षा के लिए एंत्रप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम (EMC) का एक प्रैक्टिकल कॉम्पोनेन्ट है और इससे दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स में टीम वर्क, लीडरशिप, ब्रेन-स्टोर्मिंग, क्रिटिकल-थिंकिंग स्किल्स विकसित करने के साथ-साथ सामाजिक चुनौतियों व व्यावसायिक अवसरों की पहचान करने, व्यावसायिक योजनाएं तैयार करने और अपने आसपास उन विचारों को लागू करने का अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस प्रोग्राम के तहत सभी भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को 2,000-2,000 रुपये की सीडमनी दी जाती है. स्टूडेंट्स इंडिविजुअल या टीम्स में इस सीड मनी का उपयोग खुद का एंटरप्राइज शुरू कर प्रॉफिट कमाने या सोशल इम्पैक्ट पैदा करने के लिए करते हैं.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें