नई दिल्ली। दिल्ली में केजरीवाल सरकार की 6 महीने में 7 नए अस्पताल बनाने की योजना है. इन अस्पतालों में 6836 आईसीयू बेड होंगे. इसके बाद दिल्ली में आईसीयू बेड की क्षमता बढ़कर 17 हजार पर पहुंच जाएगी.
सरिता विहार, शालीमार बाग, सुल्तानपुरी, किराड़ी, रघुबीर नगर, जीटीबी अस्पताल और चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में अस्पताल बनाए जाएंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में लगभग 10 हजार आईसीयू बेड हैं. नए 6800 बेड बढ़ाए जाने के बाद आईसीयू बेड की क्षमता में लगभग 70 फीसदी का इजाफा होगा.
मरीजों के लिए इलाज कराना होगा आसान
उन्होंने कहा कि अगर कोरोना की तीसरी संभावित लहर आती है, तो उस समय लोगों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. यदि कोरोना की लहर नहीं आती है तो दिल्ली के लोगों के लिए परमानेंटली 7000 नए बेड तैयार हो जाएंगे.
दिल्ली में मुफ्त राशन वितरण की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केजरीवाल सरकार की तरफ से सात नए अस्पतालों में 1216.72 करोड़ की लागत से 6836 नए बेड बनाए जाएंगे. दिल्ली में सात नए अस्पतालों का निर्माण छह माह के भीतर पूरा किया जाएगा. दिल्ली में 1216 करोड़ रुपये की लागत से 6836 आईसीयू बेड बनाए जाएंगे. पिछले हफ्ते मंत्रिमंडल ने इसकी मंजूरी दी.
जीटीबी अस्पताल कैंपस में होंगे सबसे ज्यादा ICU बेड
जीटीबी अस्पताल कैंपस में सबसे ज्यादा ICU बेड होंगे. जीटीबी अस्पताल कैंपस में 6.02 एकड़ में 1912 आईसीयू बेड का अस्पताल तैयार होगा.
45,352 Infections Logged; Kerala Continues to Report Surge
केजरीवाल सरकार की तरफ से शालीमार बाग में 7.95 एकड़ में अस्पताल बनाया जाएगा. यहां 1430 आईसीयू बेड का अस्पताल बनाया जाएगा. किराड़ी में 2.71 एकड़ में 458 आईसीयू बेड बनाया जाएगा. रघुवीर नगर में 9 एकड़ में 1565 आईसीयू बेड का अस्पताल बनेगा. इसी तरह सीएनबीसी में 2.32 एकड़ में 610 आईसीयू बेड का अस्पताल बनाया जाएगा. सुल्तानपुरी में 10 हजार वर्ग मीटर में 525 आईसीयू बेड का अस्पताल बनेगा. इन अस्पतालों में इमरजेंसी, ओपीडी, वार्ड सहित सभी सुविधाएं होंगी. इसके अलावा पीएसए और ऑक्सीजन टैंक का भी इंतजाम किया जाएगा.