नई दिल्ली। दिल्ली डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन (डीडीसी) ने लोगों को अपने साथ जोड़ने और राष्ट्रीय राजधानी में महत्वपूर्ण पर्यावरणीय और नागरिक चुनौतियों को हल करने के लिए बेनिफिट फाउंडेशन के साथ करार किया है. डीडीसी का लक्ष्य भारत की स्वतंत्रता के 100वें वर्ष 2047 से पहले दिल्ली वासियों के उत्साह, साधन संपन्नता और शक्ति का लाभ उठाकर इसे एक आधुनिक, न्यायसंगत शहर बनाने के दृष्टिकोण को साकार करना है. डीडीसी के उपाध्यक्ष जस्मिन शाह की उपस्थिति में दिल्ली सरकार और रीप बेनिफिट फाउंडेशन के बीच शुक्रवार को एमओयू किया गया. इस रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से दिल्ली सरकार का नीति थिंक टैंक ‘डीडीसी’ सुरक्षित, सार्थक और नवीन अवसरों का प्लेटफार्मों का विकास करेगा. इसके माध्यम से नागरिक और समुदाय दिल्ली सरकार के साथ मिलकर काम कर सकेंगे.

डीडीसी के उपाध्यक्ष जस्मिन शाह

ये भी पढ़ें: 24 घंटे नल से पानी देने की दिशा में केजरीवाल सरकार की बड़ी पहल, चंद्रावल में 600 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा 105 एमजीडी का वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट

‘दिल्ली 2047’ के पहले चरण में निजी क्षेत्र के संगठनों के साथ भागीदारी को बढ़ावा

इसे हासिल करने के लिए सरकार निजी क्षेत्र और लोगों के निरंतर सहयोग की आवश्यकता है. डीडीसी ने पहल ‘दिल्ली 2047’ के पहले चरण में निजी क्षेत्र के संगठनों के साथ भागीदारी को बढ़ावा दिया. इसके दूसरे चरण में डीडीसी, सरकार द्वारा लागू नागरिक और पर्यावरणीय उपायों को लागू करने के लिए लोगों और आरडब्ल्यूए को जोड़ने के तरीकों का पता लगाएगा. डीडीसी उपाध्यक्ष जस्मिन शाह ने कहा कि नागरिक भागीदारी, लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को जांचने का प्रमुख जरिया है. दिल्ली के सरकार मॉडल में लोगों का सहयोग रहा है, चाहे वह डेंगू से लड़ना हो, वायु प्रदूषण को कम करना हो या कोविड महामारी से लड़ना हो, यह सरकार द्वारा लागू किए गए पर्यावरणीय उपायों को लोगों की मदद से शानदार तरीके से लागू करने के शानदार उदाहरण हैं.

ये भी पढ़ें: निमार्णाधीन इमारत का लेंटर गिरा, एक की मौत, कई घायल, इलाके में हो रहे लगातार हादसों से लोगों में दहशत

रीप बेनिफिट फाउंडेशन ने 52 हजार से अधिक लोगों के साथ किया है काम

रीप बेनिफिट फाउंडेशन के सह-संस्थापक कुलदीप दंतेवाडिया ने कहा कि हम दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने में लोगों को जोड़ने के दिल्ली सरकार के संकल्प से बहुत उत्साहित हैं. दिल्ली के सभी लोगों को अपनी ताकत बनाने के लिए छोटे लेकिन सार्थक कार्यों में शामिल करने के लिए तत्पर हैं. लोगों को स्थानीय मुद्दों और जलवायु मुद्दों से जोड़ना शुरू करते हैं. डीडीसी का मुख्य फोकस सरकार और नागरिकों के बीच की खाई को पाटने के लिए मंच स्थापित करके भागीदारी शासन को बढ़ावा देना है. रीप बेनिफिट फाउंडेशन ने पिछले 8 वर्षों में 52 हजार से अधिक लोगों के साथ काम किया है, जिन्होंने खुद को बदल दिया और अपने आसपास के क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए काम किया है.