प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) के 75वें जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली सरकार 75 नई योजनाओं की शुरुआत करने जा रही है। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री का जन्मदिन है और उसी दिन सेवा पखवाड़ा(Seva Pakhwada) की शुरुआत के साथ इन योजनाओं का उद्घाटन भी किया जाएगा। सरकार के अनुसार, इन योजनाओं के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, यमुना, जल बोर्ड, ड्रेनेज सिस्टम सहित कई क्षेत्रों में नई पहल की जाएगी। इसके साथ ही यमुनापार में लंबे समय से अटके नंद नगरी फ्लाईओवर का निर्माण कार्य भी इसी दिन शुरू होगा। सरकार इस महत्वपूर्ण दिन की तैयारी में जुटी है।

नोएडा-दिल्ली मेट्रो में अब अलग-अलग ऐप की जरूरत नहीं, अब एक ही QR टिकट से यात्रा की सुविधा

17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली सरकार एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सेवा पखवाड़ा की शुरुआत करेंगे और सरकार की स्वास्थ्य एवं इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी नई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। पहले दिन यानी 17 सितंबर को सेवा पखवाड़ा के तहत 101 आरोग्य मंदिर और पांच मौजूदा अस्पतालों में बने नए ब्लॉक को जनता के लिए खोला जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से दिल्ली सरकार विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विकास योजनाओं की गति बढ़ाने का संदेश देना चाहती है।

अधिकारियों के अनुसार, सेवा पखवाड़ा के पहले दिन केंद्रीय मंत्री के उद्घाटन के बाद अगले कई दिनों तक विभिन्न श्रेणियों में अलग-अलग योजनाओं की शुरुआत होती रहेगी। इस पहल के माध्यम से दिल्ली सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य क्षेत्रों में व्यापक सुधार की दिशा में कदम बढ़ा रही है।

रेप केस में आरोपी TV एक्टर आशीष कपूर को तीस हजारी कोर्ट से राहत, मिली जमानत

नंद नदरी फ्लाईओवर का होगा उद्घाटन

सेवा पखवाड़ा के दौरान एक दिन विशेष रूप से यमुनापार क्षेत्र के लिए अलग-अलग योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा। इस दिन एसटीपी प्लांट सहित उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गगन सिनेमा के पास बने नए नंद नगरी फ्लाईओवर को जनता के लिए खोला जाएगा। लंबे समय से लंबित इस फ्लाईओवर के खुलने से वजीराबाद रोड पर लोनी बॉर्डर और गगन सिनेमा के पास लगने वाले जाम से राहत मिलेगी और भजनपुरा तक का सफर सिग्नल फ्री हो जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के दौरान अलग-अलग दिनों में विभिन्न क्षेत्रों और श्रेणियों की योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा।

 ‘जनता के लिए सरकार का उपहार’

सेवा पखवाड़ा के दौरान दिल्ली सरकार जनता के लिए दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेगी। दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि जल बोर्ड की कुल 13 परियोजनाएं इस मौके पर शुरू होंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर यह परिवर्तनकारी परियोजनाएं दिल्ली की जनता के लिए सरकार का उपहार होंगी।

दिल्ली में घट सकती है बीयर पीने की कानूनी उम्र, सरकार की नई आबकारी नीति पर मंथन, उच्च स्तरीय समिति ले रही फीडबैक

सेवा पखवाड़ा के तहत लॉन्च होने वाली अहम योजनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली सरकार 75 नई योजनाओं की शुरुआत करने जा रही है। सेवा पखवाड़ा के तहत कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं जनता के लिए समर्पित की जाएंगी। प्रमुख योजनाओं में शामिल हैं:

  • सीएम श्री स्कूल की शुरुआत
  • 101 आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन
  • 5 अस्पतालों में नए ब्लॉक का शुभारंभ
  • 100 करोड़ रुपये से अधिक की सीवर लाइन और यूजीआर परियोजनाएं
  • 24 फायर टेंडर (क्विक रिस्पांस सुविधा के तहत)
  • लंबे समय से लंबित नंद नगरी फ्लाईओवर का उद्घाटन
  • यमुना की सफाई से जुड़ी योजनाओं की शुरुआत

सरकार ने बताया कि ये परियोजनाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, जल आपूर्ति, इंफ्रास्ट्रक्चर और आपातकालीन सेवाओं के क्षेत्र में परिवर्तनकारी साबित होंगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक