दिल्ली की दो हजार से अधिक हाउसिंग को-ऑपरेटिव सोसायटियों में दिल्ली सरकार स्टोर खोलने की योजना पर काम कर रही है। उपलब्ध स्थान के अनुसार इन सोसायटियों में छोटी-छोटी दुकानें स्थापित की जाएंगी, जहां दूध, पापड़, अचार, सजावटी सामान और किराना जैसी रोज़मर्रा की जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस पहल से एक ओर सोसायटियों में रहने वाले सैकड़ों परिवारों को घर के पास ही रोज़मर्रा का सामान आसानी से मिल सकेगा, वहीं दूसरी ओर हजारों लोगों के लिए नए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। इस योजना को लागू करने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार के सहकारिता मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह के नेतृत्व में आगे बढ़ाई जा रही है।

दिल्ली सरकार के समाज कल्याण एवं सहकारिता मंत्रालय के अनुसार, राजधानी में दशकों पहले हाउसिंग को-ऑपरेटिव सोसायटियों की स्थापना की गई थी। इनमें लाखों लोग रहते हैं, लेकिन घर के छोटे-छोटे दैनिक उपयोग के सामान खरीदने के लिए उन्हें बाहर जाना पड़ता है। निरीक्षण के दौरान सरकार ने पाया कि अधिकांश सोसायटियों में इस तरह की दुकानों के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध है।

सोसायटियों में इस तरह की छोटी दुकानें या स्टॉल खोले जाएंगे, जहां रहवासियों की दैनिक जरूरतों का सामान उपलब्ध होगा। इसे लेकर मंत्रालय योजना तैयार कर रहा है। मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, इस पहल के शुरू होने से लगभग 10 हजार लोगों को केवल सोसायटियों के भीतर ही रोजगार के अवसर मिलेंगे।

ये सामान मिलेंगे

सहकारिता मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने बताया कि इन दुकानों में स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित हस्तशिल्प उत्पाद जैसे लकड़ी के सामान, स्वदेशी वस्त्र, आभूषण, मिट्टी के बर्तन और अन्य सजावटी आइटम उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही डेयरी उत्पाद, अचार, पापड़, अगरबत्ती, साबुन और अन्य हैंडमेड दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी खरीदी जा सकेंगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक