दिल्ली. लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए पहले RTO दफ्तर के कई चक्कर काटने पड़ते थे. लेकिन अब देश की राजधानी दिल्ली में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा परिवहन विभाग से जुड़ी कई अन्य सुविधाओं के लिए आरटीओ दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे.
दिल्ली सरकार की फेसलेस स्कीम के ज़रिए अब 11 अगस्त से घर बैठे ही ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस का एग्जाम दे पाएंगे. फेसलेस स्कीम की शुरुआत के बाद आवेदकों को केवल परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ही ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए आरटीओ ऑफिस जाने की जरूरत होगी.
इसे भी पढ़ें- IPL 2021 : BCCI ने नियमों में किया बड़ा बदलाव, अब गेंदबाज नहीं कर पाएंगे ये काम …
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि 11 अगस्त को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फेसलेस स्कीम को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेंगे. इस स्कीम को लागू करने के मकसद से अलग-अलग RTO दफ्तरों का जायजा ले चुके परिवहन मंत्री ने मंगलवार को लौन्चिंग की तैयारियों और स्कीम के ट्रायल को लेकर सभी 13 आरटीओ अधिकारियों के साथ बैठक की है.
बता दें कि सबसे पहले दिल्ली के सेंट्रल जोन के सराय काले खां और दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार आरटीओ के दफ्तर में ट्रायल किया गया. अन्य आरटीओ दफ्तरों में भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रायल के दौरान 50 से ज्यादा लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस घर बैठे परीक्षा देने के बाद जारी हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली सरकार 200 से ज्यादा रैन बसेरों में दे रही मुफ्त भोजन, ‘अक्षय पात्र’ को दी गुणवत्ता और पौष्टिकता की जिम्मेदारी…
वहीं, मौजूदा नियम के मुताबिक लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आरटीओ दफ्तर जाना अनिवार्य होता है. लेकिन नई सुविधाओं के लॉन्च होने के बाद अब घर बैठे महज 10 मिनट का टेस्ट देकर कोई भी व्यक्ति लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकेगा. हालांकि ऐसे लोग जो ऑनलाइन परीक्षा देने में असमर्थ हैं, उनके लिए आरटीओ दफ्तर जाकर परीक्षा देने का ऑप्शन भी खुला रहेगा.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक