दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत ऐतिहासिक फैसला लिया है। दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने जानकारी दी है कि ओलंपिक में जीतने वाले विजेताओं को सरकार की ओर से कैश रिवॉर्ड को बढ़ा दिया गया है।

प्रेस वार्ता में मंत्री आशीष सूद ने बताया कि ओलंपिक गेम्स में गोल्ड जीतने वाल खिलाड़ी को सात करोड़ रुपये, सिल्वर मेडल जीतने वालों को पांच करोड़ रुपये और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालों को तीन करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

आगे कहा कि ओलंपिक गेम्स में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वालों को ग्रुप ए की नौकरी और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट को ग्रुप बी की नौकरी दिल्ली सरकार की ओर से दी जाएगी।

जानकारी के लिए बता दें पहले दिल्ली सरकार की ओर से ओलंपिक और पैरा-ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को तीन करोड़, दो करोड़ और एक करोड़ रुपये दिए जाते थे। लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में प्रोत्साहन राशि को बढ़ा दिया गया है। सबसे खास बात, यह अब तक की किसी भी राज्य सरकार द्वारा घोषित सबसे बड़ी प्रोत्साहन राशि है।

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया आई, जानें 14 घंटे बाद सोशल मीडिया पर क्या संदेश लिखा

एशियन, कॉमनवेल्थ और पैरा खिलाड़ियों को भी बड़ा लाभ
1.एशियाई खेलों (Asian Games) में गोल्ड जीतने पर 3.5 करोड़ रुपये मिलेंगे.
2.सिल्वर जीतने पर द‍िल्‍ली सरकार की ओर से 2.5 करोड़ रुपये द‍ि जाएंगे.
3.अगर कोई ख‍िलाड़ी ब्रॉन्ज जीतता है तो 1.5 करोड़ रुपये द‍िए जाएंगे.

बड़ी खबर : जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद हरिवंश नारायण को बनाया गया कार्यवाहक सभापति, नई नियुक्ति होने तक संभालेंगे जिम्मेदारी

पदकों के आधार पर नौकरी
कॉमनवेल्थ गेम्स में पदकों के आधार पर ग्रुप A, B और C की सरकारी नौकरी दी जाएगी. इतना ही नहीं, पैरा-ओलंपिक खिलाड़ियों को भी अब ग्रुप B की नौकरी दी जाएगी.

सरकार को घेरने विपक्ष ने रचा चक्रव्यूह : इंडी गठबंधन के नेताओं ने की मीटिंग, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से लेकर ‘SIR’ समेत इन मुद्दों पर तैयार की गई रणनीति

क‍िस ग्रेड की नौकरी
आशीष सूद ने बताया क‍ि नौकरी का वादा, केवल मेडल ही नहीं, सम्मान भी मिलेगा. नई स्कीम में यह भी तय किया गया है कि ओलंपिक में गोल्ड और सिल्वर जीतने वाले खिलाड़ियों को ग्रुप A की नौकरी दी जाएगी. ब्रॉन्ज मेडलिस्ट को ग्रुप B की नौकरी सरकार उपलब्‍ध कराएगी. एशियन गेम्स के गोल्ड और सिल्वर मेडलिस्ट को भी ग्रुप A की नौकरी दी जाएगी. यह उन खिलाड़ियों के लिए बड़ा सम्मान है जो अब तक केवल नकद राशि तक सीमित रहते थे.

डिलीवरी बॉय पर रेप का झूठा आरोप लगाने वाली IT इंजीनियर अब खुद फंसी, दर्ज हुआ केस

स्कूल और ट्रेनिंग खिलाड़ियों को भी तोहफा
खेल मंत्री आशीष सूद ने बताया क‍ि स्कूलों में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों को अब उनकी कोचिंग और ट्रेनिंग के लिए 5 लाख रुपये तक की सहायता मिलेगी. नेशनल स्तर पर मेडल जीतने पर अब 1, 2 या 3 लाख की बजाय 11 लाख रुपये दिए जाएंगे. एलीट इंटरनेशनल खिलाड़ी जो हर साल भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, उन्हें 20 लाख रुपये सालाना सहयोग राशि दी जाएगी.

उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर पवन खेड़ा ने उठाए सवाल, बोले- ‘पर्दे के पीछे चल रहा है बड़ा खेल, BJP भारी तनाव में…’ JMM ने भी जताई हैरानी

बच्‍चों को ट्रेनिंग के ल‍िए पांच लाख
आशीष सूद ने बताया क‍ि स्कूल में जो बच्चे ट्रेनिंग करते हैं उनको कैटेगरी वाइज हर खिलाड़ी को उसकी कोचिंग और ट्रेनिंग के लिए 5 लाख की प्रोत्साहन राशि मिलेगी. अबतक नेशनल में जीतने पर 1,2 और 3 लाख रुपए दिया जाता रहा है लेकिन अब 11लाख रुपए मिलेंगे. एलीट स्पोर्ट्सपर्सन को नेशनल इंटरनेशनल लेवल पर खेलते है उन्हें हर साल 20 लाख रुपए मिलेंगे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m