नई दिल्ली। दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक का स्वरूप बदलने जा रहा है. नए मोहल्ला क्लीनिक पोर्टेबल कंटेनर से बनाए जाएंगे, जिन्हें आसानी से जोड़ा जा सकेगा और छोटी सी जगह में भी स्थापित किया जा सकेगा. ऐसी ही पहली क्लीनिक का निर्माण स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के विधानसभा क्षेत्र सकूर बस्ती में किया गया है.
आम आदमी की महती योजना ‘मोहल्ला क्लीनिक’ को अंजाम देने में जमीन की किल्लत बड़ी वजह साबित हो रहा है. वर्ष 2015 में सत्ता में आने के बाद से हजार मोहल्ला क्लीनिक खोले जाने का वादा किया गया था. लेकिन बाद के सालों में जमीन हासिल करने के साथ अन्य कई कारणों से 500 मोहल्ला क्लीनिक ही बनाए जा सके हैं.
सकूर बस्ती में मोहल्ला क्लीनिक लाल कंटेनर में बनाया गया है, पूर्व की तुलना में पतले और मॉड्यूलर है. सरकारी अधिकारी बताते हैं कि संकरे इलाकों में जगह हासिल करना मुश्किल साबित हो रहा है. चूंकि क्लीनिक ऐसी जगह में बनाया जाना है कि लोग हों, ऐसे में दूरदराज इलाकों में खोला नहीं जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : राहत भरी खबर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा, सूखे से प्रभावित किसानों को देंगे प्रति एकड़ 9 हजार रुपए
उन्होंने बताया कि नया ढांचा स्थाई ढांचे की तुलना में जल्दी स्थापित किया जा सकता है. इसके अलावा यह कम जगह घेरता है और जगह का ज्यादा बेहतर तरीके से इस्तेमाल होता है. इस डिजाइन का इस्तेमाल आने वाले दिनों में बनाए जाने वाले क्लीनिक के लिए किया जाएगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक