दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे कर लिये. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली के निवासियों को ‘जल्द’ ही फ्री वाईफाई इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराना शुरू करेगी. गौरतलब है कि फ्री वाईफाई मुहैया कराना आम आदमी पार्टी का प्रमुख चुनावी वादा था.

आप ने दिल्लीवासियों को वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो दिल्ली में लोगों को फ्री वाईफाई इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. इस वादे को युवाओं ने काफी सराहा था. आप सरकार ने अपनी सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर उस वादे को पूरा करने की घोषणा की.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी. विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी वादा किया था.