Choli ke Peeche Kya Hai: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां शादी (Wedding) में दूल्हे (Groom) को डांस करना इतना महंगा पड़ गया कि उसकी शादी ही टूट गई (marriage broke down)। दोस्तों के कहने पर दूल्हे ने ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने पर डांस क्या कर दिया ससुर जी (Sasur Ji) यह देखकर आगबबूला हो गए और तुरंत शादी तोड़ दी। दूल्हा होने वाले ससुर जी को मनाता रहा लेकिन वह नहीं मानें। इसके बाद बाराती पक्ष को बिना दुल्हन लिए ही वापस लौटना पड़ा। घटना 16 जनवरी की बताई जा रही है, जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

संजय राउत कांग्रेस में होंगे शामिल! दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान के साथ लगातार कर रहे बैठक, इस बड़े नेता के दावे से उद्धव ठाकरे गुट में मची सनसनी

जानकारी के मुताबिक, बारात के साथ दूल्हे अपनी दुल्हन को लाने के लिए पहुंचा था। बाराती “चोली के पीछे क्या है” गाने पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान दूल्हे के दोस्त उसे डांस करने के लिए कहते हैं। दूल्हा भी “चोली के पीछे क्या है…” गाने पर जमकर डांस करने लगता है। दूल्हे को डांस करते देख बारातियों और मेहमानों में कुछ लोग उसका मजाक उड़ाने लगते हैं।

ये तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्तः 12 लाख इनकम पर टैक्स छूट के बाद होने वाला है एक और बड़ा धमाका, 7 फरवरी का करें इंतजार

लड़के का इस तरह डांस करते हुए दुल्हन के पिता यानी दूल्हे के ससुर जी देख लेते हैं। दूल्हे को इस तरह डांस करता देख आगबबूला हो जाता हैं। ऐसे में दुल्हन के पिता को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्हें ये सब बेहद अपमानजनक लगा। दुल्हन के पिता को दूल्हे का डांस करना इस कदर खदर खराब लगा कि उन्होंने शादी भी तोड़ दी।

दिल्ली चुनाव के बीच तेलंगाना में ‘ऑपरेशन लोटस’! कांग्रेस में बड़ी बगावत, 10 विधायकों ने की सीक्रेट मीटिंग, CM रेवंत रेड्डी-राहुल गांधी के माथे पर आया पसीना

बेटी रोती रही लेकिन पिता को नहीं पड़ा फर्क

पिता द्वारा शादी तोड़ने के बाद दुल्हन रोने लगी जबकि दूल्हा लड़की के पिता को समझाने की कोशिश करने लगा। उसने कहा कि यह सब मस्ती में हुआ, लेकिन वह अपने प्रयास में सफल नहीं हो पाया। पिता नहीं माने और बारात को लौटना पड़ा।

‘मैं भगवा झंडे की वजह से मंत्री बना, धर्म रहेगा तो हम जिंदा रहेंगे…’, एकनाथ शिंदे गुट के नेता का भगवा प्रेम, बोले- जो धर्म के विरुद्ध जाएगा उसका…?

शादी टूटने के बाद भी कायम रही पिता की नाराजगी

उधर, लड़की के परिवार के करीबियों ने बताया कि शादी रद्द होने बाद भी पिता काफी दिन नाराज रहे। उन्होंने पूरी कोशिश की कि उनका बेटी का लड़के के परिवार से कोई संपर्क ना हो पाए।

Income Tax Slabs: मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m