नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) और उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जांच की मांग वाली एक याचिका खारिज कर दी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनके सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) नामक प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन से संबंध हैं. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति नवीन चावला की खंडपीठ ने कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा द्वारा दायर जनहित याचिका (पीआईएल) को ‘पूरी तरह से तुच्छ’ करार देते हुए खारिज कर दिया. साथ ही भविष्य में इस तरह की दलीलें न देने को भी कहा. इसी तरह के आरोप लगाने वाले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का जिक्र करते हुए याचिका में चुनाव के कुछ दिनों पहले आप के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास के बयान की ओर इशारा किया गया है.

केजरीवाल सरकार ने शुरू की थैलेसीमिया से प्रभावित दिव्यांगजनों का प्रमाणपत्र बनाने की प्रक्रिया

अलगाववादी समूहों द्वारा आम आदमी पार्टी को धन मुहैया कराने का भी आरोप

याचिका में अलगाववादी समूहों द्वारा आम आदमी पार्टी को धन मुहैया कराने का भी आरोप लगाया गया है. हाल ही में कुमार विश्वास द्वारा एक साक्षात्कार में केजरीवाल और खालिस्तानी अलगाववादियों के बीच सहयोग के बारे में बात करने के बाद विवाद खड़ा हो गया था. वायरल हो रहे एक वीडियो क्लिप में कवि कुमार विश्वास ने कहा था कि ”मैं हमेशा से मानता रहा हूं कि पंजाब एक राज्य नहीं, बल्कि एक इमोशन है. पंजाबियत एक भावना है. ऐसे में एक ऐसा आदमी अलगाववादी संगठनों, खालिस्थानी समर्थकों का साथ ले रहा था. जब मैंने उससे कहा कि इनका साथ मत ले तो उसने मुझसे कहा कि नहीं-नहीं तू चिंता मत कर. हो जाएगा. मैंने पूछा कि इनका साथ लेकर कैसे मुख्यमंत्री बनेंगे, तो उसने मुझे इसका फॉर्मूला भी बताया कि ऐसे-ऐसे भगवंत मान (वर्तमान सीएम कैंडिडेट) और फुल्का जी (एचएच फुल्का) को लड़वा दूंगा और आज भी वो उसी पथ पर है. मानो तो मानो नहीं तो वो पपेट बिठा देगा. कोई कुछ कर लेगा वो. मुझे उसने इतनी भयानक बातें बोलीं, जो कि पंजाब में सबको पता हैं. एक दिन मुझसे बोला कि तू चिंता मत कर या तो मैं एक स्वतंत्र सूबे का मुख्यमंत्री बनूंगा. मैंने कहा कि ये अलगाववाद… 2020 का रेफरेंडम आ रहा है. आईएसआई (ISI) से लेकर पूरी दुनिया फंडिंग कर रही है, तो बोला कि तो क्या हुआ. स्वतंत्र देश का पहला प्रधानमंत्री बनूंगा. विश्वास ने कहा कि इस आदमी में सत्ता का ऐसा लालच है कि बस सरकार बननी चाहिए. भले ही अलगाववाद सहारे बने.”

दिल्ली जा रही ट्रेन में लावारिस बैग मिलने से हड़कंप, नहीं मिला कोई विस्फोटक

आप ने वीडियो को बताया था झूठा और भ्रामक

आप ने इस वीडियो को झूठा, भ्रामक और पंजाब में विधानसभा चुनाव में पीछे चल रहे प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों की करतूत करार दिया था. कुमार विश्वास के बयान को लेकर दिल्ली के एक वकील ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय जांच एजेंसी और दिल्ली पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित की भी इसी तरह की शिकायत केजरीवाल के खिलाफ पंजाब के मोहाली के एक पुलिस स्टेशन में उनके कथित ‘खालिस्तानी अलगाववादियों के साथ सहयोग’ को लेकर दर्ज की जा चुकी है.