कुमार इंदर, जबलपुर। दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर कैश कांड मामले में एक बार फिर से तमाम सामाजिक संगठनों ने सड़क पर उतरकर मोर्चा खोला। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के साथ संगठन ने प्रदर्शन किया। साथ ही जस्टिस वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की।

मध्य प्रदेश के जबलपुर में दिल्ली हाईकोर्ट जस्टिस यशवंत वर्मा कैश कांड मामले को लेकर प्रदर्शन किया गया। सामाजिक संगठन, जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग लेकर सड़कों पर उतरे। सामाजिक संगठनों ने कहा कि जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर मिले कैश को लेकर हो रही जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए। वहीं सामाजिक संगठन ने यह भी कहा कि एक महीना हो चुका है, लेकिन अब तक जस्टिस वर्मा के खिलाफ किसी तरह की कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें: MP में नेताओं के रिश्तेदारों पर चढ़ा पावर का नशा: कांग्रेस विधायक के भाई के जन्मदिन पर हवाई फायरिंग, VIDEO वायरल होने के बाद कार्रवाई की उठी मांग

आम लोगों की तरह जजों पर भी हो केस, संपत्ति उजागर करने की भी मांग

इस मौके पर तमाम सामाजिक संगठन के लोगों ने कहा कि जब कानून सबके लिए समान है तो फिर आम आदमी के तरह ही जस्टिस के खिलाफ क्यों नहीं FIR की जा रही है। वहीं तमाम हाईकोर्ट के न्यायाधीशों की संपत्ति सार्वजनिक करने के मामले को लेकर भी आवाज बुलंद की गई। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के अध्यक्ष पी जी नाजपांडे ने कहा कि देश के तमाम हाईकोर्ट में से महज 7 प्रतिश जजों ने ही अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक किया है, बाकी के जज आखिर अपनी संपत्ति उजागर क्यों नहीं करना चाहते।

ये भी पढ़ें: जनपद CEO ने महिला अध्यक्ष को गोली मारने की दी धमकीः ऑडियो वायरल, अध्यक्ष ने SP और सीएम से की शिकायत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H