आईआरएस समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने हाल ही में एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) के प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ मानहानि की याचिका दायर किया था. वहीं, अब आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) से सवाल किया है कि ये याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई योग्य कैसे होती है. कोर्ट ने उन्हें इस याचिका में संशोधन करने का समय दिया है.

सुनवाई के दौरान समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की तरफ से आए सीनियर एडवोकेट संदीप सेठी ने तर्क दिया कि सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड दिल्ली सहित देशभर के कई शहरों में देखी जा रही है, लेकिन समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की मानहानि दिल्ली में हुई है. इस पर कोर्ट के जस्टिस पुरुषेंद्र कुमार कौरव ने उनसे इस याचिका में संशोधन करने की सलाह दी है.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

साथ ही इस याचिका को दिल्ली में दायर करवाने का वैध कारण मांगा है. उन्होंने समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) से कहा- “आपकी याचिका दिल्ली में सुनवाई योग्य नहीं है. मिस्टर सेठी, कारण और क्षेत्राधिकार को देखें. अगर आपका मामला यह होता कि ‘मुझे कई जगहों पर, जिनमें दिल्ली भी शामिल है, बदनाम किया गया है और अधिकतम नुकसान दिल्ली में हुआ है’, तो हम इसे समझ सकते थे और इस मामले पर यहीं दिल्ली में विचार करते. सीपीसी की धारा 19 के प्रावधानों को देखते हुए और इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि वादी ने पैरा 37 और 38 में सही तरीके से यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह सिविल मुकदमा दिल्ली में क्यों चलना चाहिए, मिस्टर सेठी को आवश्यक संशोधन के लिए उचित आवेदन दाखिल करने का समय दिया जाता है. इसके बाद इस मामले को फिर से सूचीबद्ध किया जाएगा.”

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

मानहानि का मुकदमा

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनकी कंपनी के साथ इस सीरीज के मेकर्स रेड चिलीज एंटरटेनमेंट से समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने 2 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है, जिसे वो कैंसर रोगियों के इलाज के लिए टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल को दान करने का दावा करते हैं. समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने अपने बयान में बताया गया है कि वानखेड़े ने अभिनेता और गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और अन्य के खिलाफ स्थायी और जरूरी रोक, घोषणा और मुआवज़ की मांग की है. वे रेड चिलीज द्वारा बनाई गई और नेटफ्लिक्स पर टीवी सीरीज “द बैड्स ऑफ बॉलीवुड” के हिस्से के रूप में दिखाए गए एक झूठे, बुरी नीयत से बनाए गए और मानहानिकारक वीडियो से आहत हैं.”