दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) ने पूर्व बिहार मुख्यमंत्री और राजद (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasaad Yadav) की पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) की याचिका पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जवाब मांगा है। राबड़ी देवी ने इस याचिका में IRCTC से जुड़े कथित घोटाले में अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को चुनौती दी है।
ट्रायल कोर्ट ने लगाए थे गंभीर आरोप
अक्टूबर 2025 में एक स्पेशल कोर्ट ने इस मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, उनके बेटे तेजस्वी यादव सहित 11 अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी (IPC की धारा 420), आपराधिक साजिश (धारा 120B) और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप तय किए थे। इन आरोपों में दोष सिद्ध होने पर अधिकतम 10 वर्ष तक की सजा का प्रावधान है।
राबड़ी देवी का पलटवार
राबड़ी देवी ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी याचिका में कहा है कि ट्रायल कोर्ट ने उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत प्रस्तुत किए बिना केवल अनुमान पर आरोप तय किए। याचिका में दावा किया गया है कि न तो लालू प्रसाद यादव और न ही उनके परिवार के किसी सदस्य ने रांची और पुरी स्थित BNR होटलों के टेंडर प्रक्रिया में कभी हिस्सा लिया। प्रॉसीक्यूशन ने भी माना कि लालू ने मौखिक या लिखित रूप से कोई निर्देश नहीं दिया था।
हालांकि, कोर्ट ने केवल इस आधार पर आरोप तय कर दिए कि लालू रेल मंत्री थे और इसलिए उन्होंने IRCTC अधिकारियों पर दबाव डाला होगा। राबड़ी देवी ने इस फैसले को ‘संभावना’ पर आधारित बताते हुए कहा कि इस तरह की जांच ट्रायल के दौरान होनी चाहिए थी, आरोप तय करने से पहले नहीं।
हाईकोर्ट में सुनवाई 19 जनवरी को
जस्टिस स्वर्णा कांता शर्मा ने राबड़ी देवी की याचिका पर नोटिस जारी करते हुए CBI से जवाब मांगा है। इस मामले में दिलचस्प बात यह है कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की समान याचिकाएं भी 19 जनवरी को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हैं। इसका मतलब है कि अब तीनों याचिकाओं पर एक साथ बहस हो सकती है।
क्या है पूरा मामला?
सीबीआई का आरोप है कि वर्ष 2004 से 2014 के बीच, जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे, तब रेलवे के दो प्रतिष्ठित बीएनआर होटल पुरी और रांची स्थित पहले आईआरसीटीसी को हस्तांतरित किए गए और बाद में इन्हें पटना स्थित सुजाता होटल्स प्राइवेट लिमिटेड को लीज पर दे दिया गया। जांच एजेंसी के अनुसार यह पूरी प्रक्रिया एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा थी, जिसमें टेंडर प्रक्रिया में कथित तौर पर हेरफेर कर निजी लाभ उठाया गया। सीबीआई का दावा है कि सुजाता होटल्स की मालकिन सरला गुप्ता, जो लालू प्रसाद यादव के करीबी सहयोगी और आरजेडी सांसद प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी हैं, इस कथित साजिश में शामिल थीं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


