Delhi IAS Coaching Incident: दिल्ली के राजेंद्र नगर में कोचिंग हादसे के 16 घंटे बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने Rau’s IAS Study Circle के मालिक और कोऑर्डिनेटर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 105, 106(1), 152, 290 और 35 के तहत एफआईआर दर्ज की है। कोचिंग सेंटर का मैनेजमेंट और सिविक एजेंसी के लोग जांच के दायरे में हैं।

मौत की लाइब्रेरीः Delhi IAS कोचिंग हादसे पर चश्मदीद का बड़ा खुलासा, जान गंवाने वाले तीन छात्रों के बारे में जाने सबकुछ- Delhi IAS Coaching Incident

कोचिंग का फिलहाल पानी निकालने का काम चल रहा है। वहीं छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए RAF की भी तैनाती कर दी गई है। इधर मरने वालों की पहचान नेविन डालविन (उम्र 28 साल, केरल), श्रेया यादव (उम्र 25 साल) और तानिया सोनी (उम्र 25 साल) के रूप में हुई है। 

रेल यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है! रेलवे ने रद्द की 62 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट- Indian Railway

बता दें कि शनिवार शाम 7 बजे दिल्ली में नामी-गिरामी IAS कोचिंग सेंटर राव इंस्टीट्यूट (Rau’s IAS Study Circle) के बेसमेंट में पानी भरने से UPSC की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई। मरने वालों में नवीन डालविन (उम्र 28 साल, केरल), श्रेया यादव (उम्र 25 साल) और तानिया सोनी (उम्र 25 साल) के रूप में हुई है। एक ओर दिल्ली सरकार ने इस घटना की जांच के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।

नीतीश कुमार ने INDIA अलायंस को पस्त करने को उठाया ऐसा कदम की हर तरफ चर्चा हुई शुरू, जानने के बाद विरोधियों की नींद होगी हराम – Nitish Kumar

छात्रों का प्रदर्शन जारी

हादसे के बाद से कोचिंग सेंटर के बाहर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। छात्र एमसीडी और कोचिंग सेंटर के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि एमसीडी ने कहा है कि यह आपदा है लेकिन ये पूरी तरह से लापरवाही है। एक छात्र ने कहा, ‘मैं दो साल से यहां रह रहा हूं। आधा घंटा बारिश होने पर यहां घुटनों तक पानी भर जाता है। ये दो साल से लगातार हो रहा है। आपदा वो होती है जो कभी-कभार होती है लेकिन हम देख रहे हैं कि ये दो साल से हो रहा है।

बड़ा हादसा: दिल्ली की IAS कोचिंग में जलभराव, 3 UPSC छात्रों की मौत, NDRF ने 14 छात्रों को बचाया- Delhi IAS Coaching Incident

मेयर ने दिए कार्रवाई के निर्देश

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी कमिश्नर को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली भर में ऐसे सभी कोचिंग सेंटर जो एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में हैं और बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे हैं जो बिल्डिंग उपनियमों का उल्लंघन कर रही हैं और मानदंडों के अनुरूप नहीं हैं, उनके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Kangana Ranaut: कंगना रनौत की संसद सदस्यता होगी रद्द! हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H