Delhi IAS Coaching Incident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग हादसे ( (Rau’s IAS Study Circle) के बाद MCD एक्शन में आ गया है। दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में अवैध रूप से बेसमेंट में संचालित 13 कोचिंग सेंटरों को MCD ने सील कर दिया है। MCD मेयर शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) के आदेश के बाद देर शाम अवैध रूप से बेसमेंट में संचालित 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया। ऐसे कोचिंग सेंटरों को चिह्नित किय़ा जा रहा है।

Supreme Court: दिल्ली के बाहर एक और सुप्रीम कोर्ट! जानिए किस राज्य में बनेगा ‘रीजनल सुप्रीम न्यायालय’

बता दें कि शुक्रवार शाम सात बजे दिल्ली में नामी-गिरामी IAS कोचिंग सेंटर राव इंस्टीट्यूट (Rau’s IAS Study Circle) के बेसमेंट में पानी भरने से UPSC की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई थी। घटना के 16 घंटे ने दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कॉर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Tillotama Shome: एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम के साथ दिल्ली में छेड़खानी, बचने के लिए जिस शख्स की मदद ली, उसने भी कार में बैठाने के बाद अपने पैंट की जिप खोलकर….

वहीं दिल्ली में कोचिंग हादसे के बाद सियासी हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष (BJP and Congress) घटना के लिए दिल्ली की आप सरकार (aap government) और MCD को जिम्मेदार बता रही है। वहीं दिल्ली सरकार इसका ठीकरा केंद्र पर फोड़ रही है। वहीं रविवार को करोल बाग मेट्रो स्टेशन रोड पर छात्रों का प्रदर्शन भी देखने को मिला। दूसरी ओर एबीवीपी के कार्यकर्ता मेयर के घर के बाहर प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे।

नीतीश कुमार ने INDIA अलायंस को पस्त करने को उठाया ऐसा कदम की हर तरफ चर्चा हुई शुरू, जानने के बाद विरोधियों की नींद होगी हराम – Nitish Kumar

हादसे के बाद दिल्ली नगर निगम (MCD) एक्शन मोड में आ गया है। MCD ने बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया। साथ ही, कोचिंग सेंटरों पर नोटिस भी चस्पा कर दिया है। एमसीडी के अधिकारी राजेंद्र नगर इलाके में चल रहे कई कोचिंग सेंटरों पर पहुंचे और जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की। मेयर शैली ओबेरॉय ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि राजेंद्र नगर में जितने भी कोचिंग सेंटर बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन करते हुए संचालित हो रहे हैं, एमसीडी ने उनकी सीलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जरूरत पड़ने पर यह अभियान पूरी दिल्ली में चलाया जाएगा। देर रात तक 13 कोचिंग सेंटर सील किए गए।

इन 13 कोचिंग सेंटरों को किया गया सील

  • IAS गुरुकुल 
  • चहल अकादमी 
  • प्लूटस अकादमी
  • साई ट्रेडिंग
  • IAS सेतु 
  • टॉपर्स अकादमी 
  • दैनिक संवाद 
  • सिविल्स डेली IAS
  • करियर पावर 
  • 99 नोट्स 
  • विद्या गुरु 
  • गाइडेंस IAS
  • ईजी फॉर IAS

Kangana Ranaut: कंगना रनौत की संसद सदस्यता होगी रद्द! हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस

 बेसमेंट में सिर्फ स्टोरेज बनाने की मिली थी इजाजत

फायर एनओसी के मुताबिक बिल्डिंग के बेसमेंट को स्टोरेज बनाने की इजाजत दी गई थी। इससे साफ पता चलता है कि यहां लाइब्रेरी बनाकर सुरक्षा नियमों का उलंघन किया गया है। लाइब्रेरी बनाकर सुरक्षा नियमों का उलंघन किया गया है। वहीं इस घटना में जान गंवाने वाले तीनों छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया है।

इसे भी पढ़ेः-

Your Son Is No More! Delhi IAS Coaching Incident की इनसाइड स्टोरी, पावर कट से बेसमेंट में लाइब्रेरी का बायोमैट्रिक गेट हुआ जाम, 3 मिनट में 12 फीट पानी भरा और मच गया कोहराम – देखें दिहला देने वाला VIDEO

BIG BREAKING: RAU’s IAS कोचिंग सेंटर का मालिक और कोऑर्डिनेटर गिरफ्तार, हादसे के 16 घंटे बाद दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन- Delhi IAS Coaching Incident

मौत की लाइब्रेरीः Delhi IAS कोचिंग हादसे पर चश्मदीद का बड़ा खुलासा, जान गंवाने वाले तीन छात्रों के बारे में जाने सबकुछ- Delhi IAS Coaching Incident

बड़ा हादसा: दिल्ली की IAS कोचिंग में जलभराव, 3 UPSC छात्रों की मौत, NDRF ने 14 छात्रों को बचाया- Delhi IAS Coaching Incident

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H