दिल्ली में प्रदूषण को लेकर भाजपा सरकार और आम आदमी पार्टी के बीच सियासी टकराव तेज होता जा रहा है। इस बीच उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinay Saxena) द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर किए गए हमले के बाद आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है। एलजी के पत्र को ‘नई राजनीतिक लॉन्चिंग’ करार देते हुए AAP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने दावा किया कि केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली को जल्द नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है।

अपने व्यंग्यात्मक अंदाज़ वाले वीडियो के जरिए भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर रहने वाले आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने अब उपराज्यपाल के पत्र को लेकर नया सियासी दावा कर दिया है। एलजी के लेटर को ‘नई गुगली’ बताते हुए भारद्वाज ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि रेखा गुप्ता को हटाने की तैयारी के तहत ही एलजी को दोबारा सक्रिय किया गया है और जब तक नया मुख्यमंत्री तय नहीं हो जाता, तब तक दिल्ली की कमान एलजी के हाथ में रहेगी। भारद्वाज ने यहां तक दावा किया कि नए मुख्यमंत्री को लेकर गृहमंत्री के आवास पर बैठक भी हो चुकी है।

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो संदेश में कहा, “पिछले 10 महीने से एलजी साहब को इतना बेइज्जत करके साइडलाइन किया गया। मगर अब केंद्र सरकार ने एलजी साहब को एक्टिव क्यों किया? केंद्र सरकार का मानना है कि रेखा गुप्ता जी की वजह से भाजपा का ग्राफ नीचे आ रहा है और पूरे देश में इसका असर पड़ रहा है।” उन्होंने आगे दावा किया, “कल गृह मंत्री के यहां इसके लिए मीटिंग भी हुई है। हमारा मानना है कि दिल्ली के अंदर नया मुख्यमंत्री बनाया जाने वाला है।”

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब तक नया मुख्यमंत्री नहीं आता, उपराज्यपाल को दिल्ली चलाने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने दावा किया, “आप देखेंगे कि आने वाले समय में इन्हें एक्टिव किया जाएगा। कुछ दिनों में नया मुख्यमंत्री आएगा और इसकी शुरुआत कल उस पत्र से कराई गई है।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक