दिल्ली में बारिश और उसके बाद बने हालात को लेकर सियासत तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली के पॉश इलाकों से लेकर हर सड़क और गलियों में हुए भारी जलभराव का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार पर हमला बोला. आप नेताओं ने कहा कि जरा देर की बारिश में दिल्ली पानी-पानी हो गई है. भाजपा के राज में रोज की यही कहानी है. आप नेता ने सवाल पूछा कि पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा तो कह रहे थे कि उनकी सरकार ने जलभराव से निपटने के लिए प्रॉपर मैनेजमेंट किया हुआ है, फिर दिल्ली क्यों डूब रही है? पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली में जलभराव को लेकर रेखा गुप्ता सरकार पर निशाना साधा है.
“कांग्रेस ने सिंधु जल समझौता किया, भारत का 80% पानी पाक को दिया…उसे MFN का दर्जा दिया” – लोकसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस की जमकर उधेड़ी बखिया
अरविंद केजरीवाल ने एक्स हैंडल पर लिखा, “जब दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस का ये हाल है, तो बाकी दिल्ली की हालत का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है. सिर्फ 10 मिनट की बारिश में सड़कें तालाब बन गईं हैं.” उन्होंने आगे लिखा, “5 महीने में बीजेपी ने दिल्ली को कहां लाकर खड़ा कर दिया है? क्या यही है ‘4 इंजन’ की सरकार की रफ्तार?”
BREAKING : पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के दावे की निकाली हवा, बोले- दुनिया के किसी भी नेता ने भारत को ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा”
तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित
दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मंगलवार सुबह से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. तेज बारिश के चलते एक तरफ दिल्ली में कई सड़कों पर जल जमाव हो गया है, जिसके कारण यातायात बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है. वहीं नोएडा में कई जगहों पर भारी जलभराव हो गया है, जिससे सड़कों पर लंबा जाम लग गया.
डिंपल यादव पर टिप्पणी विवाद : मौलाना साजिद रशीदी की नोएडा के TV स्टूडियो में पिटाई- VIDEO
महामाया पर लंबा जाम
नोएडा सेक्टर-18, सेक्टर-62, डीएनडी फ्लाईओवर और महामाया फ्लाईओवर जैसे व्यस्त इलाकों में वाहन चालकों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा. तेज बारिश के कारण कई सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे दोपहिया वाहन चालकों को विशेष परेशानी हो रही है. जल निकासी व्यवस्था की पोल एक बार फिर खुल गई है, क्योंकि हल्की से तेज बारिश में ही पानी सड़कों पर भर जाता है और नालियां ओवरफ्लो हो जाती हैं.
‘अपना मेंटल बैलेंस खोकर…’, राज्यसभा में खड़गे के लिए बोले नड्डा, भड़का विपक्ष, मांगनी पड़ी माफी ; कमेंट रिकॉर्ड से हटाया गया
दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर बुरा हाल
नोएडा और दिल्ली को लिंक करने वाले कालिंदी कुंज बॉर्डर का सबसे ज्यादा बुरा हाल देखने को मिला, जहां दिल्ली की ओर जाने वाले मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखी गईं. सुबह के समय जब लोग दफ्तर और अन्य कार्यों के लिए बाहर निकले, तब प्रमुख चौराहों, फ्लाईओवर और मार्गों पर ट्रैफिक रेंगता नजर आया.
Parliament Monsoon Session : ‘गालियों का हिसाब है, ट्रंप के दावों का नहीं, कांग्रेस की विरासत पर ये सरकार और कितने दिन चलेगी ?’- राज्यसभा में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक