नई दिल्ली: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सीवर लाइन व जल आपूर्ति लाइन डालने, भूमिगत जलाशय बनाने, टैंकर के माध्यम से जल वितरण करने, पानी बिल जमा करने में भ्रष्टाचार किया गया है. भाजपा जल बोर्ड के भ्रष्टाचार को उठाती रही है. ईडी के छापे से भाजपा के आरोपों की पुष्टि होती है.
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह वीरेंद्र सचदेवा बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के घोटाले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को त्यागपत्र देना चाहिए. नौ वर्ष पहले जल बोर्ड 600 करोड़ रुपये के लाभ में था. अब 73 हजार करोड़ रुपये के घाटे में है.
प्रदेश भाजपा मंत्री बांसुरी स्वराज ने कहा कि आप सरकार में भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है. ईडी ने जल बोर्ड घोटाले की जांच के लिए छापेमारी की तो इससे ध्यान भटकाने के लिए आप नेता आबकारी घोटाले पर बयानबाजी करने लगे. प्रदेश भाजपा मंत्री हरीश खुराना ने कहा कि आप नेताओं को बताना चाहिए कि आबकारी घोटाले का साक्ष्य नहीं है तो मनीष सिसोदिया व संजय सिंह को जमानत क्यों नहीं मिल रही है. दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर ने कहा कि आप नेताओं को मालूम हो गया है कि अबसरकार के भ्रष्टाचार का बचाव नहीं कर सकते हैं.