ED की दिल्ली जोनल ऑफिस ने दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के टेंडर घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। इसमें दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन, उस समय के सीईओ उदित प्रकाश राय, DJB के पूर्व सदस्य अजय गुप्ता, पूर्व मुख्य इंजीनियर सतीश चंद्र वशिष्ठ और कई निजी व्यक्तियों व कंपनियों के नाम शामिल हैं। यह मामला DJB के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (STPs) से जुड़े चार टेंडरों में कथित भ्रष्टाचार से संबंधित है।

ईडी ने यह जांच दिल्ली सरकार की एंटी-करप्शन ब्रांच (ACB) की FIR के आधार पर शुरू की थी। FIR में आरोप लगाया गया था कि Euroteck Environmental Pvt Ltd (EEPL) नाम की कंपनी ने DJB से जुड़े 10 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (STPs) की अपग्रेडेशन परियोजनाओं में बड़ा घोटाला किया। ये परियोजनाएं पापांकलां, निलोठी, नजफगढ़, केशोपुर, कोरोनेशन पिलर, नरेला, रोहिणी और कोंडली में संचालित की जा रही थीं।

टेंडर में हेराफेरी कैसे की गई?

जांच में सामने आया कि EEPL के मैनेजिंग डायरेक्टर राजकुमार कुर्रा ने DJB के कुछ अधिकारियों और निजी व्यक्तियों, जैसे नगेंद्र यादव, की मदद से टेंडरों की शर्तें अपने अनुसार बदलाईं। इन शर्तों को इस तरह तैयार किया गया कि केवल EEPL ही आवश्यक तकनीक सप्लाई कर सके। इस प्रकार टेंडर पूरी तरह EEPL के लिए फिक्स कर दिए गए।

6.73 करोड़ की रिश्वत, हवाला और फर्जी इनवॉइस

ईडी के अनुसार, राजकुमार कुर्रा और उनके साथियों ने इस काम के बदले 6.73 करोड़ रुपये की रिश्वत दी। यह रिश्वत बैंकिंग चैनलों के जरिए फर्जी इनवॉइस और एडवांस पेमेंट दिखाकर, तसे ही हवाला प्रणाली के माध्यम से नकद में दी गई। ईडी ने इस रकम को अपराध की कमाई (Products of Crime – POC) बताया है। इसके अतिरिक्त, कथित हेराफेरी से EEPL को 9.96 करोड़ रुपये का अवैध लाभ हुआ, जिसे भी अपराध की कमाई माना गया है।

कुल 17.70 करोड़ का मनी लॉन्ड्रिंग

ईडी की चार्जशीट में कहा गया है कि सत्येंद्र जैन, उदित प्रकाश राय, अजय गुप्ता, सतीश वशिष्ठ, EEPL कंपनी, राजकुमार कुर्रा, विनोद चौहान, नगेंद्र यादव और अन्य अभियुक्तों ने मिलकर लगभग 17.70 करोड़ रुपये की अवैध कमाई उत्पन्न करने, छिपाने और उपयोग करने में भूमिका निभाई। इसे मनी लॉन्ड्रिंग का अपराध माना गया है। ईडी ने 4 दिसंबर 2025 को जारी आदेश में 15.36 करोड़ रुपये मूल्य की चल-अचल संपत्तियों को भी अस्थायी रूप से अटैच कर दिया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक